छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में डेढ़ माह से बंद पड़े एटीएम बूथ को चालू कर दिया गया है, ऐसा ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद हुआ है. करीब डेढ़ माह से बंद पड़े यूनियन बैंक के एटीएम को चालू होने के बाद लोगों को पैसे निकालने में राहत मिली है. इससे अब पैसा निकालने के लिए लोगों को अब बैंकों में लाइन नहीं लगाना पड़ेगा. वह एटीएम से आसानी से पैसा निकाल सकेंगे. आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने पांढुर्णा के बंद यूनियन बैंक के एटीएम की खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए एटीएम बूथ को चालू कर दिया है.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है, जो पिछले डेढ़ माह से बंद था. बंद पड़े एटीएम के कारण बैंक खाताधारकों को लंबी लाइन में खड़े होकर रुपए निकालना पड़ता था. जिसमें लोगों का समय बर्बाद होता था. आम लोगों की समस्या को देखकर ईटीवी भारत ने बंद एटीएम की खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बंद एटीएम को चालू करा दिया है.
ईटीवी भारत ने 26 जून को 'एटीएम में ताला, बैंक की लाइन में खड़े होकर करना पड़ रहा लंबा इंतजार' हेडिंग से खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा पांढुर्णा प्रबंधन ने संज्ञान में लेते हुए एटीएम मशीन सुधारने के लिए टेक्नीशियन को बुलाकर सुधार कार्य कराया है, जिसके बाद से अब लोग को अपना पैसा निकालने में सुविधा हो गई है. इतना ही नहीं एटीएम सुविधा बहाल होने के बाद बैंक धारकों ने ईटीवी भारत का आभार भी व्यक्त किया है.