छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ दिवाली के मौके पर गृह जिले छिंदवाड़ा में रहेंगे, यहां वो तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे, 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के मॉडल की स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे, जिसे लेकर स्टेशन में जमकर तैयारियां की जा रही हैं.
स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास ने बताया कि आगामी 25 तारीख को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ मॉडल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचेंगे, इसको लेकर मॉडल स्टेशन में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं.