छिंदवाड़ा। राज्य सरकार से खफा तहसीलदार और नायब तहसीलदार से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम कमलनाथ ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद तहसीलदारों ने सामूहिक हड़ताल खत्म कर दी है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि तहसीलदारों ने मांग रखी है कि प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की बहुत कमी है. अगर प्रदेश सरकार सब कुछ कम्पयूटराइज कर रहे हैं और कम्प्यूटर ऑपरेटर हीं नहीं है उसको चलाने वाला ही नहीं है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह भोपाल में इस विषय पर चर्चा करेगे.
तहसीलदार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्होंने उनकी मांगों के बारे में चर्चा की जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि उन्हें तहसीलदारों की मांगों की जानकारी है जिसके लिए वे जल्द ही भोपाल में इसकी चर्चा कर हल करने की कोशिश करेंगे. वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा है कि तहसीलदारों के दल ने उनसे मुलाकात कुछ मांगे रखी है मध्यप्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की कमी है लेकिन अगर विभाग कंप्यूटरीकृत कर दिया जाता है तो उसे चलाने के लिए भी व्यक्ति चाहिए सिर्फ कंप्यूटर लगाने से कुछ नहीं हो जाता है.
बता दें कि 10 अक्टूबर से प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तहसीलदारों का एक दल छिंदवाड़ा में मुलाकात के लिए बुलाया गया था.
तहसीलदार संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सामूहिक अवकाश खत्म कर काम पर लौटने की घोषणा की है. जिसके बाद से प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से काम पर लौट जाएंगे.