छिंदवाड़ा। सीधी जिले में हुए दर्दनाक हादसे के बाद छिंदवाड़ा जिले में परिवहन विभाग ने 450 से ज्यादा वाहनों की सघन चेकिंग की. RTO की टीम ने नगर और गांव के क्षेत्रों में जाकर चेकिंग की. इस अभियान के दौरान करीब 25 यात्री बसों को अनफिट होने पर जब्त किया जा चुका है.
चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
सड़कों पर अनफिट और परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। सुनील कुमार शुक्ला, आरटीओ अधिकारी ने बताया कि नगर और गांव के इलाकों में जाकर यात्री परिवहन ओं की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वही आरटीओ ने जानकारी दी कि 450 से अधिक यात्री परिवहन ओं की जांच की जा चुकी है जिनमें अनफिट पाए गए 25 वाहनों पर कार्रवाई की गई है ऑल लगातार कार्यवाही की जाएगी के बारे में अधिकारी ने कहा उन्होंने बताया कि सड़क पर ध्वनि प्रदूषण कर रहे मोटर बाइकों पर भी कार्रवाई की गई है।
सीधी बस हादसाः '54' की मौत वाली सड़क पर कार्य प्रगति पर है
सीधी में हुए सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन
सीधी में हुए दर्दनाक हादसे ने प्रदेश समेत देश भर को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. बस हादसे में 54 लोगों की मौतें हुई थी, इसके बाद परिवहन विभाग जागा और नगर और गांव में जाकर यात्री परिवहनओं की जांच कर रहे हैं.