ETV Bharat / state

Chhindwara Accident News: तेज रफ्तार बस ने दो वाहनों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल - Madhya Pradesh News

छिंदवाड़ा के परासिया कोयलांचल क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं.

Chhindwara Accident News
तेज रफ्तार बस ने दो वाहनों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:22 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के परासिया कोयलांचल क्षेत्र में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. इसके कारण आए दिन हादसा होने की सूचना मिल रही है. वहीं, आज यानी बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां अनियंत्रित बस ने दो वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद तेज रफ्तार बस दुकान में घुस गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व अन्य 4 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार ये बस हादसा परासिया थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हुआ है. हादसे वाली जगह से महज कुछ दूरी पर थाना है. जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को लगी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई.

MP Accident News: रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी बस, 2 की मौत, भोपाल में कचरा वाहन ने बच्ची को रौंदा

सामुदायिक अस्पताल में इलाज जारीः पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को परासिया के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. गनीमत रही की इस हादसे में ज्यादा जानहानि नहीं हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति ने परासिया सामुदायिक अस्पताल जाकर घायलों को देखा और स्थितियों का जायजा लिया. साथ में एसडीओपी अनिल शुक्ला ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.

Shivpuri News: हादसों के नाम रहा दिन, अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

बेहद तेज गति से आ रही थी बसः हादसे के मामले में पुलिस ने बताया कि बस चांदामेटा की ओर से बेहद तेज गति से आ रही थी. वहीं, बाजार में भीड़ होने के कारण बस चालक ने बस को पुरानी नगर पालिका भवन के सामने गलत साइड पर रोड में डाल दिया. इसके कारण दो वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

छिंदवाड़ा। जिले के परासिया कोयलांचल क्षेत्र में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. इसके कारण आए दिन हादसा होने की सूचना मिल रही है. वहीं, आज यानी बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां अनियंत्रित बस ने दो वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद तेज रफ्तार बस दुकान में घुस गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व अन्य 4 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार ये बस हादसा परासिया थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हुआ है. हादसे वाली जगह से महज कुछ दूरी पर थाना है. जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को लगी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई.

MP Accident News: रतलाम में खड़े ट्रक में घुसी बस, 2 की मौत, भोपाल में कचरा वाहन ने बच्ची को रौंदा

सामुदायिक अस्पताल में इलाज जारीः पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को परासिया के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. गनीमत रही की इस हादसे में ज्यादा जानहानि नहीं हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति ने परासिया सामुदायिक अस्पताल जाकर घायलों को देखा और स्थितियों का जायजा लिया. साथ में एसडीओपी अनिल शुक्ला ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.

Shivpuri News: हादसों के नाम रहा दिन, अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

बेहद तेज गति से आ रही थी बसः हादसे के मामले में पुलिस ने बताया कि बस चांदामेटा की ओर से बेहद तेज गति से आ रही थी. वहीं, बाजार में भीड़ होने के कारण बस चालक ने बस को पुरानी नगर पालिका भवन के सामने गलत साइड पर रोड में डाल दिया. इसके कारण दो वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.