छिंदवाड़ा। दमोह जिला न्यायालय में न्यायाधीश रह चुके प्रकाश भाऊ उइके ने जज की नौकरी छोड़कर भोपाल बीजेपी कार्यालय में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली है. प्रकाश भाऊ उइके छिंदवाड़ा के पांढुर्ना विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. बता दें कि छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रकाश भाऊ उइके ने जज रहते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में कई दिनों तक काम किया और छिंदवाड़ा नगर निगम के चुनाव के दौरान महापौर के टिकट के लिए भी उन्होंने दावेदारी की थी, लेकिन इस बार खुले तरीके न्यायधीश के पद से इस्तीफा देकर अब राजनीतिक मैदान में उतर चुके हैं.
उइके ने भोपाल बीजेपी कार्यालय में ली सदस्यताः पूर्व जज प्रकाश भाऊ उइके ने भोपाल बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान प्रकाश भाऊ उइके ने बताया कि वह शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भावना से जुड़े हैं. हालांकि, अब राजनीतिक मैदान में आकर समाज सेवा करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है.
ये भी पढ़ें :- |
पांढुर्णा में कांग्रेस मजबूतः पिछले दो विधानसभा चुनावों में पांढुर्णा से कांग्रेस पार्टी लगातार जीत रही है. बीजेपी को यहां पर एक चेहरे की तलाश थी. इस नजरिए से देखा जा रहा है कि प्रकाश भाऊ उइके भाजपा के पांढुर्णा से प्रत्याशी हो सकते हैं. नागपुर जिले की सीमा से लगे पांढुर्ना विधानसभा में आरएसएस का भी काफी प्रभाव है. इसी को लेकर पार्टी इन्हें टिकट दे सकती है.