छिन्दवाड़ा। जिले के चौरई में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शिरकत करने पहुंची, उत्तरी मुंबई से सांसद पूनम महाजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा- राहुल गांधी संसद में तभी आते हैं, जब उन्हें प्यार की झप्पियां लेनी होती है या आंख मिचोली खेलने होती है. राहुल गांधी के अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कमलनाथ की तुलना राजा से की.
उन्होंने कहा- "छिंदवाड़ा में एक राजा अपने बेटे के लिए अपनी राजनीति चल रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. साथ ही पूनम महाजन ने कहा कि सांसद नकुलनाथ लोकसभा में नजर तो नहीं आते, लेकिन उनकी रजिस्टर अटेंडेंस जरूर दिखती है. कोई ना कोई फर्जी साइन जरूर कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें... |
कमलनाथ और नकुलनाथ पर साधा निशाना: पूनम महाजन यहीं न रुकीं और कमलनाथ की तुलना राजा और सांसद नकुलनाथ की तुलना तोते से की. सबको मालूम है कि राजा की जान उसके तोते में बसती है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ राजा की तरह राजनीति करते हैं. उनके बेटे को सांसद बना दिया है, राजा की जान इस तोते में बसती है. इस बार छिंदवाड़ा की जनता विधानसभा की सातों सीट और लोकसभा चुनाव जीत कर उस तोते को भी यहां से उड़ाएगी.
नकुलनाथ फर्जी दस्तखत करवा रहे: उन्होंने कहा कि नकुलनाथ संसद में फर्जी दस्तखत करवा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. लोकसभा में उनके अटेंडेंस 78 फ़ीसदी दिखाई जा रही है, लेकिन भी कभी संसद में दिखाई नहीं देते हैं. उनकी जगह कोई और रजिस्टर में साइन कर रहा है. संसद में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच होनी चाहिए कि आखिर कांग्रेस का कौन व्यक्ति नकुलनाथ की जगह रजिस्टर में अटेंडेंस के लिए साइन कर रहा है. मैंने तो कभी उन्हें संसद में नहीं देखा.
राहुल गांधी झप्पियां लेने आते हैं: राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूनम महाजन ने कहा कि एक देश के राजकुमार राहुल गांधी हैं, जिन्हें प्यार की झप्पियां लेना होता है. फिर आंख मिचोली करना होता है, तब वे संसद आते हैं. जन सरोकारों से इस पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है.