छिंदवाड़ा। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सुपर स्मार्ट सिटी की योजना तैयार की जा रही है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. यहां नगर पालिका निगम को 24 गांवों से जोड़ने के लिए पक्की सड़कें बनाई जाएंगी.
शहर को आकर्षक और सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कवायद जारी है. यहां अलग-अलग माध्यमों से सर्वे किये जा रहे हैं, आने वाले 7-8 दिनों में संबंधित रिपोर्ट कार्यालय में जमा कर दी जाएगी.
बता दें कि नगर प्रशासन विभाग टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी संयुक्त रुप से सर्वे कर रहे हैं, इसके लिए दिल्ली और हैदराबाद से कुछ अधिकारी सर्वे करने पहुंचे हैं. भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सर्वे के कार्यों पर नजर रखे हुए हैं. निगम को 24 गांवों से जोड़ने के लिए पक्की सड़कें बनाई जाएंगी, जो सीधी मुख्य सड़कों से जुड़ेंगी.