ETV Bharat / state

Chhindwara News: रेस्क्यू के बाद तेंदुए के शावक ने दिखाया भौकाल, भागने लगे लोग - chhindwara news

छिंदवाड़ा के एक गांव में कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया गया. कुएं के बाहर निकलते ही छलांग लगाकर शावक ने भागने की कोशिश की जिसे बाद में पकड़ लिया गया.

chhindwara leopard cub rescue
छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का रेस्क्यू
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:47 PM IST

छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का रेस्क्यू

छिंदवाड़ा। सौंसर वन परिक्षेत्र के खैरीपंथा गांव में कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का पेंच नेशनल पार्क की टीम ने रेस्क्यू कर उसे कुंए से बाहर निकाला. कुंए में गिरा शावक जान बचाने के लिए मोटर पंप के प्लेट फॉर्म पर बैठ गया था. रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे की मशकत के बाद जैसे ही शावक को बाहर निकाला, वह अचानक भाग निकला. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर शावक को पकड़कर टीम के हवाले किया. शावक की उम्र 6 माह बताई जा रही है. इलाका पेंच नेशनल पार्क से लगा हुआ है इसलिए इधर बाघ और तेंदुए की आवाजाही अधिकतर देखी जाती है.

MP Seoni चाइनीज डोर में कई घंटे फंसा रहा विलुप्त प्रजाति का उल्लू, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू

ऐसे हुआ रेस्क्यू: खैरीपंथा के एक किसान ने अपने खेत के कुएं में तेंदुए के शावक को देखा जिसकी सूचना विभाग को दी. सूचना मिलते ही सौंसर वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष ठाकुर व दीपक तिरपुडे मौके पर पहुंचे. शावक को कुएं से बाहर निकालने के लिए पेंच नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. दोपहर 2 बजे पहुंची टीम ने शावक को कुएं से बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम ने शावक को कुएं से निकालने के लिए खटिया का सहारा लिया.

Neemuch Crocodile Rescue: नीमच में विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू, गांधीसागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया

रेस्क्यू के बाद रेस्क्यू: कुएं से बाहर निकलते ही शावक भाग कर निकट के झाड़ी में फंस गया. ग्रामीण युवाओं ने शावक को पकड़कर वन अमले के हवाले किया. उपवनमंडलाधिकारी प्रमोद चोपड़े ने बताया कि शावक की जांच के लिए पेंच नेशनल पार्क से डॉ. अखिलेश मिश्रा को बुलाया गया है. विभाग के निर्देश के बाद शावक को भोपाल के वन विहार पहुंचाया जाएगा. सूचना पर डीएफओ एलके वासनिक भी मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय किसानों को कई बार 2 शावकों के साथ मादा तेंदुआ इस इलाके में दिखाई दे रही थी इसके लिए वन विभाग को सूचना भी दी गई थी वन विभाग ने पग मार्ग से पहचान भी की थी.

छिंदवाड़ा में कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का रेस्क्यू

छिंदवाड़ा। सौंसर वन परिक्षेत्र के खैरीपंथा गांव में कुएं में गिरे तेंदुए के शावक का पेंच नेशनल पार्क की टीम ने रेस्क्यू कर उसे कुंए से बाहर निकाला. कुंए में गिरा शावक जान बचाने के लिए मोटर पंप के प्लेट फॉर्म पर बैठ गया था. रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे की मशकत के बाद जैसे ही शावक को बाहर निकाला, वह अचानक भाग निकला. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर शावक को पकड़कर टीम के हवाले किया. शावक की उम्र 6 माह बताई जा रही है. इलाका पेंच नेशनल पार्क से लगा हुआ है इसलिए इधर बाघ और तेंदुए की आवाजाही अधिकतर देखी जाती है.

MP Seoni चाइनीज डोर में कई घंटे फंसा रहा विलुप्त प्रजाति का उल्लू, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू

ऐसे हुआ रेस्क्यू: खैरीपंथा के एक किसान ने अपने खेत के कुएं में तेंदुए के शावक को देखा जिसकी सूचना विभाग को दी. सूचना मिलते ही सौंसर वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष ठाकुर व दीपक तिरपुडे मौके पर पहुंचे. शावक को कुएं से बाहर निकालने के लिए पेंच नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. दोपहर 2 बजे पहुंची टीम ने शावक को कुएं से बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम ने शावक को कुएं से निकालने के लिए खटिया का सहारा लिया.

Neemuch Crocodile Rescue: नीमच में विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू, गांधीसागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया

रेस्क्यू के बाद रेस्क्यू: कुएं से बाहर निकलते ही शावक भाग कर निकट के झाड़ी में फंस गया. ग्रामीण युवाओं ने शावक को पकड़कर वन अमले के हवाले किया. उपवनमंडलाधिकारी प्रमोद चोपड़े ने बताया कि शावक की जांच के लिए पेंच नेशनल पार्क से डॉ. अखिलेश मिश्रा को बुलाया गया है. विभाग के निर्देश के बाद शावक को भोपाल के वन विहार पहुंचाया जाएगा. सूचना पर डीएफओ एलके वासनिक भी मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय किसानों को कई बार 2 शावकों के साथ मादा तेंदुआ इस इलाके में दिखाई दे रही थी इसके लिए वन विभाग को सूचना भी दी गई थी वन विभाग ने पग मार्ग से पहचान भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.