छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा नुकसान रोज कमाने खाने वालों का हुआ है. इनके सामने संक्रमण का तो खतरा था ही, दूसरी तरफ रोजी-रोटी चलाना भी बड़ी चुनौती थी. छिंदवाड़ा जिले में लगभग 1 महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिस वजह से कुसमैली कृषि उपज मंडी में काम करने वाले हम्मालों के सामने अब आर्थिक संकट छाने लगा है. कुसमैली मंडी में काम करने वाले करीब 1 हजार से 15 सौ हम्माल दो वक्त की रोटी के लिए भी काफी जद्दोजहद कर रहे हैं.
मंडी में पसरा सन्नाटा
मंडी बंद होने के कारण मंडी में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ हम्माल बैठकर मंडी खुलने का इंतजार कर रहे हैं. काम की तलाश में बंद पड़ी मंडी में भी हम्माल इधर-उधर भटक रहे हैं. सभी व्यापारियों का भी खासा नुकसान हुआ है. व्यापारियों की दुकान में लंबे समय से ताला लगा हुआ है. हालांकि प्रशासन भी बाजार खोलना चाहता है, लेकिन कोरोना के आंकड़े लगातार जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं.
छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति
जिले में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. यहां संक्रमण इतना भयानक रूप ले चुका है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने वालों की संख्या रोजाना 40 से 50 के करीब पहुंच रही है. मेडिकल शॉप के बाहर लंबी कतार लगी है, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं होने जैसी कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 5002 पहुंच चुकी है. वहीं अभी तक 4 हजार 454 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 85 लोगों की मौत भी हुई है.