छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के चौरई में कांग्रेस आंदोलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने ट्रैक्टर खुद चलाया और कृषि कानूनों का विरोध किया. इसके बाद सभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा.
मुरैना शराब कांड पर शिवराज सरकार को घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने वोट से सरकार बनाई थी. प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत की थी. किसानों के हित के लिए कर्ज माफी जैसे कदम उठाए. गरीब वर्ग के कल्याण की योजनाएं लाए. लेकिन अब क्या हो रहा है...? माफिया राज चल रहा है. खुले आम जहरीली शराब बिक रही है. लोगों के पास राशन नहीं है. लेकिन उन्हें पीने के लिए जहरीली शराब दी जा रही है. लोग मर रहे हैं, मुरैना में कई लोगों की मौत हो गई. लेकिन इसकी सरकार को कोई परवाह नहीं है.
'प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल'
कमलनाथ बोले प्रदेश में इंडस्ट्रियल हब बनने की पूरी क्षमता है. हमारी जिस तरह की भौगोलिक स्थिति है, उससे हर कोई उद्योग लगाना चाहता है. लेकिन फिर पीछे हट जाते हैं. क्योंकि यहां कानून का राज है नहीं. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसलिए देश के बीचों-बीचे होने बाद भी मध्यप्रदेश में निवेश की कमी है. हमने सरकार में आते ही कड़े कमद उठाए थे. माफियों पर कार्रवाई की. लेकिन अब फिर माहौल बदल गया है.
'खरीद फरोख्त की राजनीति में विश्वास नहीं करता'
आगे कमलनाथ ने कहा कि पहले सीएम शिवराज कर्ज माफी पर सवाल उठाते रहे, लेकिन बाद में विधानसभा में स्वीकारना पड़ा कि कर्ज माफी हुई है. हमें जनता ने चुना था. प्रदेश के विकास के लिए. लेकिन नोट के जरिए हमारी सरकार गिरा दी गई. मेरे पास भी मौका था. लेकिन मैं खरीद फरोख्त की राजनीति में विश्वास नहीं करता. जनता को धोखा देने वालों को एक दिन सबक जरूर मिलेगा.
कृषि कानूनों पर उठाए सवाल
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला. कोई भी व्यापारी किसानों का हित क्यों सोचेगा. उसे तो मुनाफा चाहिए. धीरे-धीरे किसान खेती छोड़ देगा और इनका बंधुआ मजदूर बन जाएगा. सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.खाद-बीज फर्टीलाइजर सब उद्योगपतियों के हाथ में आ जाएगा. किसान तबाह हो जाएगा. एमएसपी से थोड़ा-बहुत किसान को संबल मिल जाता था, लेकिन अब धीरे-धीरे इसे भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
'मुद्दे से ध्यान भटका रही बीजेपी'
पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए कानून पूरी तरीके से किसानों के लिए घाटे का सौदा है. वहीं आज से शुरू हुए राम मंदिर के लिए धन संग्रह पर कमलनाथ ने कहा कि ध्यान भटकाने के अलावा बीजेपी कुछ नहीं करती है.
'सीएम शिवराज गजब के कलाकार'
कमलनाथ ने कहा प्रदेश में जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. सीएम शिवराज इसमें माहिर हैं. उन्हें तो मैंने सलाह दी थी कि मुंबई जाएं और एक्टिंग करें, प्रदेश का नाम रोशन होगा. जनता के साथ कलाकारी क्यों कर रहे हो. महंगाई बढ़ रही है. डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार ध्यान भटकाने में व्यस्त है.
'कांग्रेस किसानों के साथ'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा सीमा पर किसान लड़ रहे, उन्हीं के लिए आंदोलन का आगाज किया है. केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की मौत का पैगाम लेकर आए तीन काले कानूनों के खिलाफ देश का किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थितियों में किसानों के साथ है.
ये भी पढ़ेंःमुरैना जहरीली शराब कांड पर 18 जनवरी को SIT रिपोर्ट, शराब नीति में होंगे बड़े बदलाव