ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई हत्या, इन हत्यारों के सामने दरिंदे भी शर्मा जाएं - जमीन विवाद में हत्या

Chhindwara contract killing: छिंदवाड़ा में अंधे कत्ल की पहेली पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल, जमीन विवाद में 40 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी गई थी. हत्यारों ने मर्डर के बाद कटा सिर सुपारी देने वाले को दिखाया था. इसके बाद कटा सिर नदी में फेंक दिया.

Chhindwara Blind murder
छिंदवाड़ा में जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 6:03 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांट्रेक्ट किलिंग का मामला सामने आया है. सुपारी लेने वाले हत्यारों ने युवक का गला और गुप्तांग काटकर अलग कर दिया था. कटा सिर थैली में भरकर आरोपी सुपारी देने वालों के पास पहुंचे और दिखाने के बाद सिर, बंका और बाइक कन्हान नदी में फेंक दी. हत्याकांड के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सिर कटी लाश की शिनाख्त मानिकलाल पिता देवमन शीलू के रूप में हुई थी.

40 हजार में दी सुपारी : जांच के दौरान संदेही किशनू पिता झाडू भोसम, मनेशराम पिता लोचा शीलू और मुफतलाल पिता सोमजी शीलू से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि मानिकलाल का संदेहियों से जमीन खरीदने को लेकर विवाद था. मानिकलाल की हत्या के लिए तीनों ने रामलाल पिता गणेशा धुर्वे को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी. मानिकलाल जब मजदूरों को लेकर दीप संगम गया तभी रामलाल ने अपने दो साथी श्रीदास धुर्वे और ओमप्रकाश नर्रे के साथ उसका पीछा किया. इसके बाद दीप संगम के जंगल में उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने मानिकलाल का सिर और गुप्तांग काटकर थैली में भरकर मृतक की बाइक से संगम दीप भवारी चौराहा पहुंचे. यहां पहले से मौजूद मनेश शीलू, किशनू शीलू और कमुपतलाल शीलू को उन्होंने काम पूरान होने के साक्ष्य के रूप में कटा सिर दिया था.

सिर काटकर नदी में फेंका : इसके बाद आरोपियों ने सिर, हत्या में इस्तेमाल बका और मृतक की बाइक कन्हान नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मनेश शीलू, किशनू शीलू, नमुपतलाल शीलू, श्रीदास धुर्वे और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. सुपारी लेने वाला आरोपी रामलाल न अभी फरार है. ASP अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मनेश शीलू, किशनू शीलू, मुपतलाल शीलू ने मानिकलाल की हत्या के लिए रामलाल को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी. आरोपी रामलाल ने 10 हजार रुपए एड्वांस लिए थे. इसमें से श्रीदास धुर्वे और ओमप्रकाश को महज दो-दो हजार रुपए दिए थे. वारदात वाली रात हत्या के साक्ष्य दिखाने के बाद रामलाल ने बाकी के 30 हजार रुपए ले लिए थे. इसके बाद से वह फरार है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिर और बाइक अभी नहीं मिले : हत्या के बाद आरोपियों ने मानिकलाल का सिर, बाइक और हथियार कन्हान नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद कन्हान नदी में लगभग 15 किमी तक सर्च कराया. यहां हत्या में इस्तेमाल हथियार मिला. सिर और बाइक की तलाश में एक बार फिर सर्चिग की जाएगी. पुलिस जांच में सामने आया कि मानिकलाल ने गांव के सालकराम से तीन एकड़ जमीन का सौंदा किया था. रुपए न दे पाने पर सालकराम ने मनेश और किशनू से जमीन का सौदा कर लिया था. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था.

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते कांट्रेक्ट किलिंग का मामला सामने आया है. सुपारी लेने वाले हत्यारों ने युवक का गला और गुप्तांग काटकर अलग कर दिया था. कटा सिर थैली में भरकर आरोपी सुपारी देने वालों के पास पहुंचे और दिखाने के बाद सिर, बंका और बाइक कन्हान नदी में फेंक दी. हत्याकांड के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सिर कटी लाश की शिनाख्त मानिकलाल पिता देवमन शीलू के रूप में हुई थी.

40 हजार में दी सुपारी : जांच के दौरान संदेही किशनू पिता झाडू भोसम, मनेशराम पिता लोचा शीलू और मुफतलाल पिता सोमजी शीलू से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि मानिकलाल का संदेहियों से जमीन खरीदने को लेकर विवाद था. मानिकलाल की हत्या के लिए तीनों ने रामलाल पिता गणेशा धुर्वे को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी. मानिकलाल जब मजदूरों को लेकर दीप संगम गया तभी रामलाल ने अपने दो साथी श्रीदास धुर्वे और ओमप्रकाश नर्रे के साथ उसका पीछा किया. इसके बाद दीप संगम के जंगल में उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने मानिकलाल का सिर और गुप्तांग काटकर थैली में भरकर मृतक की बाइक से संगम दीप भवारी चौराहा पहुंचे. यहां पहले से मौजूद मनेश शीलू, किशनू शीलू और कमुपतलाल शीलू को उन्होंने काम पूरान होने के साक्ष्य के रूप में कटा सिर दिया था.

सिर काटकर नदी में फेंका : इसके बाद आरोपियों ने सिर, हत्या में इस्तेमाल बका और मृतक की बाइक कन्हान नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मनेश शीलू, किशनू शीलू, नमुपतलाल शीलू, श्रीदास धुर्वे और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. सुपारी लेने वाला आरोपी रामलाल न अभी फरार है. ASP अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मनेश शीलू, किशनू शीलू, मुपतलाल शीलू ने मानिकलाल की हत्या के लिए रामलाल को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी. आरोपी रामलाल ने 10 हजार रुपए एड्वांस लिए थे. इसमें से श्रीदास धुर्वे और ओमप्रकाश को महज दो-दो हजार रुपए दिए थे. वारदात वाली रात हत्या के साक्ष्य दिखाने के बाद रामलाल ने बाकी के 30 हजार रुपए ले लिए थे. इसके बाद से वह फरार है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिर और बाइक अभी नहीं मिले : हत्या के बाद आरोपियों ने मानिकलाल का सिर, बाइक और हथियार कन्हान नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद कन्हान नदी में लगभग 15 किमी तक सर्च कराया. यहां हत्या में इस्तेमाल हथियार मिला. सिर और बाइक की तलाश में एक बार फिर सर्चिग की जाएगी. पुलिस जांच में सामने आया कि मानिकलाल ने गांव के सालकराम से तीन एकड़ जमीन का सौंदा किया था. रुपए न दे पाने पर सालकराम ने मनेश और किशनू से जमीन का सौदा कर लिया था. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.