ETV Bharat / state

खदानों की लीज निरस्त करने के लिए छिंदवाड़ा प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव, ये है वजह - madhyapradesh

छिंदवाड़ा प्रशासन वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड यानि डब्ल्यूसीएल की पेंच और कन्हान की 53 बंद और शिथिल कोयला खदानों की लीज निरस्त कर सकता है. इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

भरत यादव, कलेक्टर छिंदवाड़ा
author img

By

Published : May 28, 2019, 3:10 PM IST

छिंदवाड़ा। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड यानि डब्ल्यूसीएल की पेंच और कन्हान की 53 बंद और शिथिल कोयला खदानों की लीज निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

कलेक्टर कार्यालय


मुख्यमंत्री कमलनाथ से मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने WCL को नोटिस जारी कर बंद और शिथिल खदानों की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद WCL ने पेंच और कन्हान इलाके में कुल 73 खदानों को बंद बताया था, जिसमें से 53 खदानों को शिथिल करार दिया है.


पेंच की 30 और कन्हान की 23 खदानों के लिए नया प्रस्ताव
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने पेंच एरिया की 30 और कन्हान की 23 खदानों के मामले में वेकोलि प्रबंधन को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसमें कन्हान इलाके की खदानों से जवाब तो आया है, लेकिन पेंच ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है. कारण बताओ नोटिस की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन 53 खदानों की लीज निरस्त करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है.
कलेक्टर ने बताया कि लंबे समय से बन्द इन कोयला खदानों को खनिज रियायत नियम 2016 के नियम 12(10) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण अब राज्य शासन को खदानें लैप्स करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

छिंदवाड़ा। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड यानि डब्ल्यूसीएल की पेंच और कन्हान की 53 बंद और शिथिल कोयला खदानों की लीज निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

कलेक्टर कार्यालय


मुख्यमंत्री कमलनाथ से मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने WCL को नोटिस जारी कर बंद और शिथिल खदानों की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद WCL ने पेंच और कन्हान इलाके में कुल 73 खदानों को बंद बताया था, जिसमें से 53 खदानों को शिथिल करार दिया है.


पेंच की 30 और कन्हान की 23 खदानों के लिए नया प्रस्ताव
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने पेंच एरिया की 30 और कन्हान की 23 खदानों के मामले में वेकोलि प्रबंधन को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसमें कन्हान इलाके की खदानों से जवाब तो आया है, लेकिन पेंच ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है. कारण बताओ नोटिस की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन 53 खदानों की लीज निरस्त करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है.
कलेक्टर ने बताया कि लंबे समय से बन्द इन कोयला खदानों को खनिज रियायत नियम 2016 के नियम 12(10) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण अब राज्य शासन को खदानें लैप्स करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Intro:छिंदवाड़ा।वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड यानी डब्ल्यूसीएल की पेंच और कन्हान की 53 बंद और शिथिल कोयला खदानों की लीज निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।



Body:मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने डब्ल्यूसीएल को नोटिस जारी कर बंद और शिथिल खदानों की जानकारी मांगी थी जिसके बाद डब्ल्यूसीएल ने पेंच और कन्हान इलाके में कुल 73 खदानों को बंद बताया था जिसमें से 53 खदानों को शिथिल करार दिया है।

पेंच की 30 और कन्हान की 23 खदानों के लिए गया प्रस्ताव
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने पेंच एरिया की 30 और कन्हान की 23 खदानों के मामले में वेकोलि प्रबंधन को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें कन्हान इलाके की खदानों से जवाब तो आया है लेकिन पेंच ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है कारण बताओ नोटिस की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन 53 खदानों की लीज निरस्त करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है।


Conclusion:कलेक्टर ने बताया कि लंबे समय से बन्द इन कोयला खदानों को खनिज रियायत नियम 2016 के नियम 12(10) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाने के कारण अब राज्य शासन को खदानें लैप्स करने का प्रस्ताव भेजा गया है

बाइट-भरत यादव,कलेक्टर,छिंदवाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.