ETV Bharat / state

कोरोना से जीत की तैयारी: बच्चों के लिए बनाया 'कार्टून कोविड सेंटर', मनोरंजन की रहेगी भरपूर व्यवस्था - छिंदवाड़ा अपडेट न्यूज

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा कोविड केयर सेंटर को अस्पताल प्रबंधन ने 'कार्टून कोविड सेंटर' में तब्दील कर दिया है. प्रबंधन ने इस कोविड केयर सेंटर में बच्चों के मनोरंजन के लिए हर व्यवस्था की गई है. शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बच्चों पर ज्यादा होने की आशंका है. जिसको देखते हुए व्यवस्था की गई है.

'Cartoon covid Center' built for children
बच्चों के लिए बनाया 'कार्टून कोविड सेंटर'
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 7:58 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा कोविड अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने शिशु कोविड केयर सेंटर बनाया गया हैं. अस्पताल प्रबंधन ने यहां भर्ती होने वाले बच्चों के लिए कार्टून और खिलोनों की व्यवस्था की है. प्रबंधन ने इस अस्पताल को 'बच्चों का कार्टून कोविड सेंटर' नाम दिया गया हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां भर्ती होने वालों बच्चों के लिए हर वह व्यवस्था की जाएगी जिससे बच्चों को यह अस्पताल घर जैसा महसूस हो सके.

बच्चों के लिए बनाया 'कार्टून कोविड सेंटर'

कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर रहेगा प्रभाव

पांढुर्णा सिविल अस्पताल को कोविड अस्पताल का दर्जा दिया गया हैं. जहां साल 2020 और 2021 में कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया. अब इस अस्पताल में वयस्कों के साथ-साथ नवजात शिशुओं से लेकर 14 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. दरअसल ICMR (Indian Council of Medical Research) ने आशंका जताई है कि कोरोना की तीसरी लहर 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकती है. इसीलिए अस्पताल प्रबंधन बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था करवा रहा है.

सरकार का दावा-ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत, लेकिन शहडोल में हुई ये मौतें बता रही सच्चाई

बच्चों के मनोरंजन के लिए रहेगी खास व्यवस्था

इस कोविड अस्पताल की तीसरी मंजिल के 3 कमरों में शिशु कोविड सेंटर बनाया गया हैं. इस सेंटर की खास बात यह हैं कि इन तीनों कमरों में बच्चों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहेंगी. दरअसल इन कमरों के दिवालों पर मोटू-पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून पोस्टर लगाए गए है. ताकि भर्ती बच्चों को यह महसूस न हो कि वे किसी अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए इस अस्पताल को 'बच्चों का कार्टून कोविड सेंटर' नाम दिया हैं.

सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कर रही प्रयास- स्वास्थ्य मंत्री

13 आईसीयू बेड, 14 एचडीओ बेड और 20 जनरल बेड की व्यवस्था

इस सेंटर को शुरू करने में पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद गजभिये ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद गजभिये के मुताबिक कोविड अस्पताल में बनाया गया शिशु कोविड केयर सेंटर में नवजात शिशु से लेकर 14 वर्ष के बच्चों का इलाज किया जाएगा. उसको लेकर 13 आईसीयू बेड, 14 एचडीओ बेड और 20 जनरल बेड की व्यवस्था की गई हैं.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा कोविड अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने शिशु कोविड केयर सेंटर बनाया गया हैं. अस्पताल प्रबंधन ने यहां भर्ती होने वाले बच्चों के लिए कार्टून और खिलोनों की व्यवस्था की है. प्रबंधन ने इस अस्पताल को 'बच्चों का कार्टून कोविड सेंटर' नाम दिया गया हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां भर्ती होने वालों बच्चों के लिए हर वह व्यवस्था की जाएगी जिससे बच्चों को यह अस्पताल घर जैसा महसूस हो सके.

बच्चों के लिए बनाया 'कार्टून कोविड सेंटर'

कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर रहेगा प्रभाव

पांढुर्णा सिविल अस्पताल को कोविड अस्पताल का दर्जा दिया गया हैं. जहां साल 2020 और 2021 में कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया. अब इस अस्पताल में वयस्कों के साथ-साथ नवजात शिशुओं से लेकर 14 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. दरअसल ICMR (Indian Council of Medical Research) ने आशंका जताई है कि कोरोना की तीसरी लहर 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकती है. इसीलिए अस्पताल प्रबंधन बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था करवा रहा है.

सरकार का दावा-ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी की मौत, लेकिन शहडोल में हुई ये मौतें बता रही सच्चाई

बच्चों के मनोरंजन के लिए रहेगी खास व्यवस्था

इस कोविड अस्पताल की तीसरी मंजिल के 3 कमरों में शिशु कोविड सेंटर बनाया गया हैं. इस सेंटर की खास बात यह हैं कि इन तीनों कमरों में बच्चों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहेंगी. दरअसल इन कमरों के दिवालों पर मोटू-पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून पोस्टर लगाए गए है. ताकि भर्ती बच्चों को यह महसूस न हो कि वे किसी अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए इस अस्पताल को 'बच्चों का कार्टून कोविड सेंटर' नाम दिया हैं.

सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कर रही प्रयास- स्वास्थ्य मंत्री

13 आईसीयू बेड, 14 एचडीओ बेड और 20 जनरल बेड की व्यवस्था

इस सेंटर को शुरू करने में पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद गजभिये ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद गजभिये के मुताबिक कोविड अस्पताल में बनाया गया शिशु कोविड केयर सेंटर में नवजात शिशु से लेकर 14 वर्ष के बच्चों का इलाज किया जाएगा. उसको लेकर 13 आईसीयू बेड, 14 एचडीओ बेड और 20 जनरल बेड की व्यवस्था की गई हैं.

Last Updated : Jul 29, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.