छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ के गृह जिले में सियासत गरमाई हुई है. पुलिस ने छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिस पर बीजेपी कांग्रेस का घेराव कर रही है.
बीजेपी का आरोप है कि पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. घरों में घुसकर उन्हें धमका रही है और बिना किसी वजह के बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की तरह छिंदवाड़ा में भी पुलिस का दुरुपयोग कर तानाशाही चल रही है. उनका कहना है कि इस तरह सीएम कमलनाथ की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आचार संहिता के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी विवेक साहू के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ कोतवाली थाने में धरना दिया था, इसलिए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसमें मतगणना को लेकर और द्वेष से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.