छिंदवाड़ा। भोपाल से आए अधिकारी चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने जिले के अधिकारियों को आधे-अधूरे पड़े विकास कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने विकास कार्यो में आ रही बाधाएं और समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.