ETV Bharat / state

एमपी की बेटी ने रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर भावना डेहरिया ने फहराया तिरंगा - Chhindwara Bhavna Dehria

छिंदवाड़ा की भावना डेहरिया ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिअस्को पर तिरंगा फहरा कर इतिहास रच दिया.

Bhavna Dehria of Chhindwara hoisted tricolor on top of Australia
भावना डेहरिया ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिअस्को पर फहराया तिरंगा
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:46 AM IST

छिंदवाड़ा। पार्वतारोही भावना डेहरिया ने होली के दिन ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को पर फतह कर वहां तिरंगा फहराया और रंग-गुलाल से होली भी खेली. इससे पहले भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली के दिन फतह हासिल कर भारत का तिरंगा लहराया था और यहीं दिवाली भी मनाई थी.

भारतीय संस्कृति को चरम पर पहुंचाते हुए भावना ने रंग खेला और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया. अपनी इस यात्रा के बारे में बताते हुए भावना ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली और खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं कि, मैंने भारत के दो सबसे बड़े त्योहार पर्वतों की चोटियों पर मनाए. उन्होंने बताया कि, इससे पहले मैंने 27 नवंबर, 2019 को दिवाली के मौके पर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की समिट पूरी की थी, और इस बार भी मैंने होली के मौके पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को समिट पूरी की. मैं ऐसा कह सकती हूं कि, ये समिट मेरे लिए बहुत ही यादगार रही.

6 मार्च को शुरू की थी माउंट कोज़िअस्को की चढ़ाई

इस समिट को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) द्वारा सपोर्ट किया गया था और इसके लिए भावना ने बोर्ड का दिल से आभार व्यक्त किया है. भावना 6 मार्च को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और उन्होंने माउंट कोज़िअस्को की चढ़ाई शुरू की थी. भावना ने होली के दिन (10 मार्च) समिट को पूरा किया. उन्होंने वहां तिरंगा फहराया और साथ ही होली के मौके पर रंग-गुलाल भी उड़ाया.

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली एमपी की पहली महिला

मध्य प्रदेश टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते हुए शिखर पर बैनर भी प्रदर्शित किया. वे वहां भारतीय राजदूत से भी मिलीं. बता दें कि, भावना 22 मई, 2019 को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की महिलाओं में से एक हैं.

छिंदवाड़ा। पार्वतारोही भावना डेहरिया ने होली के दिन ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को पर फतह कर वहां तिरंगा फहराया और रंग-गुलाल से होली भी खेली. इससे पहले भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली के दिन फतह हासिल कर भारत का तिरंगा लहराया था और यहीं दिवाली भी मनाई थी.

भारतीय संस्कृति को चरम पर पहुंचाते हुए भावना ने रंग खेला और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया. अपनी इस यात्रा के बारे में बताते हुए भावना ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली और खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं कि, मैंने भारत के दो सबसे बड़े त्योहार पर्वतों की चोटियों पर मनाए. उन्होंने बताया कि, इससे पहले मैंने 27 नवंबर, 2019 को दिवाली के मौके पर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की समिट पूरी की थी, और इस बार भी मैंने होली के मौके पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को समिट पूरी की. मैं ऐसा कह सकती हूं कि, ये समिट मेरे लिए बहुत ही यादगार रही.

6 मार्च को शुरू की थी माउंट कोज़िअस्को की चढ़ाई

इस समिट को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) द्वारा सपोर्ट किया गया था और इसके लिए भावना ने बोर्ड का दिल से आभार व्यक्त किया है. भावना 6 मार्च को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और उन्होंने माउंट कोज़िअस्को की चढ़ाई शुरू की थी. भावना ने होली के दिन (10 मार्च) समिट को पूरा किया. उन्होंने वहां तिरंगा फहराया और साथ ही होली के मौके पर रंग-गुलाल भी उड़ाया.

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली एमपी की पहली महिला

मध्य प्रदेश टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते हुए शिखर पर बैनर भी प्रदर्शित किया. वे वहां भारतीय राजदूत से भी मिलीं. बता दें कि, भावना 22 मई, 2019 को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की महिलाओं में से एक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.