छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसूइया उईके का निवास स्थान और लगातार वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पुलिस हेड क्वाटर भोपाल ने छिंदवाड़ा में बीडीडीएस (बम डिटेक्ट एंड डिस्पोजल स्कॉट) का गठन किया है.
इसके लिए 11 सदस्य टीम के साथ दो स्नाइपर डॉग की तैनाती जिला मुख्यालय में की गई है. यह डॉग इतने तेज हैं कि, कोई भी हथियार या बम आसानी से ढूंढ सकते हैं. दरअसल वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जबलपुर और भोपाल से इन्हें बुलाया जाता था, जिले में कई बार छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचते हैं. ऐसे में बार-बार दस्ता इधर से उधर करना पड़ता था, जिसकी वजह से अब छिंदवाड़ा को अलग से बीडीडीएस यूनिट दी गई है, यूनिट को छिंदवाड़ा जिले के अलावा जरूरत पड़ने पर सिवनी और नरसिंहपुर भी भेजा जाएगा.