छिंदवाड़ा। सौंसर में एक एएसआई की कोरोना कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई. एएसआई लगातार ड्यूटी कर रहे थे और अचानक देर रात अटैक की शिकायत के बाद उन्हें इस सौंसर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, हालांकि सिम्टम्स के आधार पर मौत के बाद कोरोना जांच की गई, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
सौंसर थाना प्रभारी सियाराम सिंग गुजर द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिन पूर्व से थाना में पदस्थ 60 वर्षीय ASI राजेंद्र निर्मलकर का कल अचानक स्वस्थ खराब हुआ, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सौंसर सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान जांच करने पर उन्हें मृत घोषित किया गया.आज सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
सौंसर थाना परिसर में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की मोजूदगी में थाना स्टॉफ द्वारा राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. निर्मलकर सौंसर थाना में विगत दो साल ASI के पद पर पदस्थ थे. उनके निधन पर थाना स्टॉफ के अलावा नगरवासियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि देकर उनके कार्यों की सराहना की. इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा थाना परिसर के अंदर-बाहर के अलावा पुलिस कर्मियों के घर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया.