छिंदवाड़ा। शहर में चल रहे जन जागरण मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो चुका है. फाइनल मैच हरियाणा और मुंबई के बीच हुआ था. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन आखिर में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की. छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी.
इस आयोजन में देशभर से आए कबड्डी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में मुंबई, हरियाणा, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित कई जगहों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच में हरियाणा और मुंबई टीम के बीच हुआ, जिसमें से मुंबई की टीम ने हरियाणा टीम को हराकर जीत हासिल की.