छिंदवाड़ा। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( union minister nitin gadkari ) ने एनएच-47 में हुए सड़क हादसे में पीड़ित की शिकायत पर सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी के खिलाफ NHAI के डायरेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पीड़ित की शिकायत पर सड़क निर्माण कर रही कंपनी ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के खिलाफ पांढ़र्ना थाने की पुलिस चौकी में मामला भी दर्ज किया गया है.
2 अक्टूबर को वकील की कार का हुआ था एक्सीडेंट
2 अक्टूबर को आमला के निवासी एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय अपनी मां का इलाज कराने के बाद नागपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हिवरा गांव के पास उनकी कार सड़क खराब होने की वजह से पलट गई. हादसे में वह खुद और उनकी मां घायल हो गए. इसकी शिकायत पीड़ित ने बड़ चिचौली पुलिस चौकी में की थी.
![mp roads](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1mp-chh-01-nitin-gadkari-action-7204291mp4remove_11102021093248_1110f_1633924968_131.jpeg)
सड़क मरम्मत का काम कर रही कंपनी पर हुई एफआईआर
दरअसल, एनएच-47 सड़क के हाल खराब होने की वजह से इसकी मरम्मत का काम ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी कर रही है, जिसने सड़क में गढ्ढे खोद दिए थे और कोई सावधानी के बोर्ड नहीं लगाए. इस वजह से पीड़ित अधिवक्ता समेत दो और कारों का उसी दिन उसी जगह एक्सीडेंट हुआ. इस संबंध में पीड़ित ने सड़क का काम कर रही कंपनी को आरोपी बनाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों पर धारा 337 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![mp news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1mp-chh-01-nitin-gadkari-action-7204291mp4remove_11102021093248_1110f_1633924968_393.jpeg)
लखीमपुर कांडः मंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी मौन प्रदर्शन
1 घंटे के भीतर केन्द्रीय मंत्री ने लिया संज्ञान
इस मामले को लेकर एडवोकेट ने परिवहन मंत्री नितिन गड़करी समेत, एनएचएआई के अधिकारी, कलेक्टर, एसपी और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को भी मेल कर शिकायत की थी. इसके 1 घंटे बाद ही केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए एनएचएआई के डायरेक्टर को निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वकील के मेल का जबाव बकायदा मंत्री के निज सचिव संकेत भोंडवे ने देते हुए बताया कि आपकी शिकायत पर मंत्री ने अधिकारी को निर्देशित किया है.