छिंदवाड़ा। जिले के सरकारी स्कूलों में घटिया खेल सामग्री खरीदी के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदी के लिए शासन ने स्कूलों को राशि जारी की थी, जिससे की शिक्षक सुविधानुसार अच्छी खेल सामग्री खरीद सकें, लेकिन जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों ने घटिया सामान खरीद लिया था. इस मामले की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले भर के स्कूलों को पत्र जारी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
खेल सामाग्री की जांच के लिए बनाई विशेष टीम
जिला शिक्षा अधिकारी ने खेल सामग्री की जांच कराने के लिए खेल शिक्षकों की एक विशेष टीम भी बनाई है. जो जांच के बाद एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेंगी और जहां भी गड़बड़ी नजर आएगी उस स्कूल के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार कुछ जनप्रतिनिधि सामग्री खरीदने के लिए स्कूलों पर दबाव बना रहे हैं. जिसको लेकर डीईओ ने कहा है कि ऐसे प्रिंसिपल उनसे शिकायत कर सकते हैं.