छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा बाईपास में केजीएन ढ़ाबे के सामने मंगलवार सुबह अवैध गोवंश से भरा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ट्रक से कूदकर भाग गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि ट्रक से 19 मृत गोवंश को बाहर निकाला गया. 17 जीवित गोवंश बरामद किए गए हैं, जिनमे से 5 को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया. मृत गोवंश को भूमका घाटी के जंगल में गड्ढा खोदकर दफनाया गया.