ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत बनाए जाएंगे 20 हजार 500 आवास

जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत राज्य शासन से लक्ष्य मिल गया है. जिसके बाद वित्तीय साल में 20 हजार 500 ग्रामीण आवास बनाये जाएंगे, वहीं कलेक्टर ने आवासों की स्वीकृति जारी करते हुए निर्माण काम को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

20 thousand 500 houses to be built under Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाये जायेंगे,20 हजार 500 आवास
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 11:08 AM IST

छिंदवाड़ा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत राज्य शासन से लक्ष्य प्राप्त हो गया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जारी वित्तीय वर्ष में 20 हजार 500 ग्रामीण आवास बनाए जाएंगे, जिसमें अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के 13 हजार और अन्य हितग्राहियों के 7 हजार 500 ग्रामीण आवास शामिल होंगे.

बता दें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत राज्य शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सभी पात्र हितग्राहियों के आवासों की स्वीकृति जारी करते हुए निर्माण काम को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के लिये एक हजार 848, बिछुआ के लिये 924, चौरई के लिये 2 हजार 27, छिन्दवाड़ा के लिए एक हजार 216, हर्रई के लिये 2 हजार 578, जुन्नारदेव के लिये 3 हजार 142, मोहखेड़ के लिये एक हजार 675, पांढुर्णा के लिये एक हजार 586, परासिया के लिये 2 हजार 613, सौंसर के लिये एक हजार 313 और तामिया के लिये एक हजार 578 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 936, और अन्य हितग्राहियों के लिये 912, बिछुआ में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 305 और अन्य हितग्राहियों के लिये 924, चौरई में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 569 और अन्य हितग्राहियों के लिये एक हजार 458, छिन्दवाड़ा में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 577 और अन्य हितग्राहियों के लिये 639, हर्रई में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 2 हजार 243 और अन्य हितग्राहियों के लिये 335, जुन्नारदेव में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 2 हजार 489 और अन्य हितग्राहियों के लिये 653, मोहखेड़ में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 101 और अन्य हितग्राहियों के लिये 574, पांढुर्णा में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 22 और अन्य हितग्राहियों के लिये 564, परासिया में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 684 और अन्य हितग्राहियों के लिये 929, सौंसर में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 523 और अन्य हितग्राहियों के लिये 790 तथा तामिया में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 237 और अन्य हितग्राहियों के लिये 341 आवासों का निर्माण किया जायेगा.

इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ ही अन्य संबंधित मैदानी अमले को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. वहीं इस काम में लापरवाही बरतने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

छिंदवाड़ा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत राज्य शासन से लक्ष्य प्राप्त हो गया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जारी वित्तीय वर्ष में 20 हजार 500 ग्रामीण आवास बनाए जाएंगे, जिसमें अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के 13 हजार और अन्य हितग्राहियों के 7 हजार 500 ग्रामीण आवास शामिल होंगे.

बता दें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत राज्य शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सभी पात्र हितग्राहियों के आवासों की स्वीकृति जारी करते हुए निर्माण काम को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के लिये एक हजार 848, बिछुआ के लिये 924, चौरई के लिये 2 हजार 27, छिन्दवाड़ा के लिए एक हजार 216, हर्रई के लिये 2 हजार 578, जुन्नारदेव के लिये 3 हजार 142, मोहखेड़ के लिये एक हजार 675, पांढुर्णा के लिये एक हजार 586, परासिया के लिये 2 हजार 613, सौंसर के लिये एक हजार 313 और तामिया के लिये एक हजार 578 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 936, और अन्य हितग्राहियों के लिये 912, बिछुआ में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 305 और अन्य हितग्राहियों के लिये 924, चौरई में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 569 और अन्य हितग्राहियों के लिये एक हजार 458, छिन्दवाड़ा में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 577 और अन्य हितग्राहियों के लिये 639, हर्रई में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 2 हजार 243 और अन्य हितग्राहियों के लिये 335, जुन्नारदेव में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 2 हजार 489 और अन्य हितग्राहियों के लिये 653, मोहखेड़ में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 101 और अन्य हितग्राहियों के लिये 574, पांढुर्णा में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 22 और अन्य हितग्राहियों के लिये 564, परासिया में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 684 और अन्य हितग्राहियों के लिये 929, सौंसर में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये 523 और अन्य हितग्राहियों के लिये 790 तथा तामिया में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिये एक हजार 237 और अन्य हितग्राहियों के लिये 341 आवासों का निर्माण किया जायेगा.

इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ ही अन्य संबंधित मैदानी अमले को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. वहीं इस काम में लापरवाही बरतने पर संबंधित लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.