छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के बावजूद भी जिले में अवैध कारोबारी धड़ल्ले से काम कर रहे हैं. कई लोगों ने अपना काम बंद नहीं किया बल्कि प्रशासन की नजरों से छुपाकर काम जारी रखा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है परसिया विधानसभा क्षेत्र के न्यूटन थाना चौकी में, जहां पुलिस ने अवैध कोयले से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ जगहों पर कोयले की अवैध खुदाई चल रही है, जिसमें कई मजदूरों से काम लिया जा रहा है. इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर काम रोका और कोयले से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया.