छतरपुर। कोरोना संक्रमण के चलते दिन रात ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए नौगांव के कुछ युवकों ने एक अच्छी पहल की है, जिसमें उन्होंने एक सेनेटाइजिंग मशीन बनाई हैं, जिसकी लागत 18 हजार रूपए बताई जा रही है.
![Youngsters made sanitizer machine and installed in municipal corporation of nougaon chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6835371_687_6835371_1587141777832.png)
सेनिटाइजिंग मशीन को नौगांव नगरपालिका के प्रांगण में फ्री में लगाया गया हैं. नगर पालिका जाने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी इस मशीन से सेनिटाइज होकर ऑफिस के अंदर जाएंगे. वहीं नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने इन युवाओं की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है .