छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कनेरा गांव में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कुएं से पानी भरने गयी थी. इसी दौरान सिंचाई के लिए लगाई गई मोटर का तार टच होने से महिला को करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
कनेरा गांव की लाल कुंवर कुशवाहा पति रामकिशन कुशवाहा उम्र 40 साल सुबह 6 बजे के आसपास पानी भरने गई हुई थी. तभी यह घटना घटित हो गई है. गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजपुर भेजा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.