छतरपुर। जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद में अपनी दो बेटियों का साथ जहर खा लिया. मां और एक बेटी की मौत हो गई. जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
मामला बकस्वाहा के तिलई गांव का है, जानकारी अनुसार कुशवाहा परिवार में महिला की घर वालों से कहासुनी हो गई. जिसके चलते मृतक शिवानी ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जहर खा लिया. महिला समेत एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं एसडीओपी राजाराम साहू ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.