ETV Bharat / state

छतरपुर: महिला ने सुसराल पक्ष पर लगाया बेचने का आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - woman accused of selling

छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र में महिला को ससुराल पक्ष द्वारा बेचने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि, पति के मरने के बाद ससुराल वालों ने उसे दिल्ली के किसी व्यक्ति को बेच दिया, जो उससे बंधुआ मजदूरी कराता है और उसे प्रताड़ित करता है. महिला कई दिनों से एसपी ऑफिस के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

Woman accused of selling on in-laws  side
महिला ने सुसराल पक्ष पर लगाया बेचने का आरोप
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:00 AM IST

छतरपुर। भगवा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर खुद को बेचने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि, पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बेच दिया और उसे खरीदने वाला व्यक्ति उसे दिल्ली ले गया, जहां उसने महिला के साथ 4 साल तक ना सिर्फ बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया, बल्कि लगातार उसका शारीरिक शोषण भी करता रहा. भगवा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पिछले कई दिनों से लगातार एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है. महिला के साथ उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

पीड़ित महिला का कहना है कि, बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागी है, क्योंकि आरोपी लगातार के साथ मारपीट भी करने लगा था. महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि, मामला संगीन है और महिला से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

छतरपुर। भगवा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर खुद को बेचने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि, पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बेच दिया और उसे खरीदने वाला व्यक्ति उसे दिल्ली ले गया, जहां उसने महिला के साथ 4 साल तक ना सिर्फ बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया, बल्कि लगातार उसका शारीरिक शोषण भी करता रहा. भगवा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पिछले कई दिनों से लगातार एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है. महिला के साथ उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

पीड़ित महिला का कहना है कि, बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागी है, क्योंकि आरोपी लगातार के साथ मारपीट भी करने लगा था. महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि, मामला संगीन है और महिला से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.