छतरपुर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान हो चुका है, जिसके बाद से राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार बिजनेसमैन की सरकार थी. जबकि बीजेपी की सरकार गरीबों की सरकार है. कांग्रेस सरकार ने जनता से किए गए अपने वादे नहीं निभाए. किसानों को धोखा दिया.
कांग्रेस का दामन छोड़ चुके प्रद्युम्न सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी. यहां से बीजेपी ने उन्हें ही प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने रामसिया भारती पर दांव लगाया है. मध्यप्रदेश का ये उपचुनाव सबसे खास है, क्योंकि पिछले 16 वर्षों में महज 30 सीटों पर चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.