छतरपुर। आज के जमाने में जहां लोग शादियों में लाखों रूपए खर्च करते हैं, वहीं जिले में एक ऐसी भी शादी हुई है. जिसका खर्च महज 500 रुपए है. न तो इस परिवार ने दहेज दिया और न ही बेहतरीन सजावट में पैसे खर्च किए.
गढ़ीमलहरा के पड़वाहा गांव के तिवारी परिवार ने समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसमें कटनी निवासी एक तिवारी परिवार की लड़की की शादी उसकी मौसी ने की है. रश्मि की मां का देहांत हो गया था और पिता लकवा से ग्रसित है. रश्मि की शादी करा समाज को एक संदेश दिया है इस परिवार ने. जानकारी के मुताबिक रश्मि की मां के देहांत के बाद रश्मि का लालन-पालन उसकी मौसी अर्चना तिवारी ने किया था.
रश्मि के बड़े होने के बाद उसकी मौसी अर्चना ने गढ़ीमलहरा के तिवारी परिवार से बिना दहेज की शादी के लिए रजामंद हुए से तय कर दी. जिसके बाद गढ़ीमलहरा के प्रसिद्ध बगराजन माता मंदिर से महज ₹500 के खर्च में पूरी शादी का कार्यक्रम पूरा किया गया. दूल्हा-दुल्हन ने वरमाला और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे मंदिर में लिए.