ETV Bharat / state

छतरपुर में तीन और कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, अगले आदेश तक सभी दुकानें बंद - छतरपुर में कंटेनमेंट एरिया

छतरपुर में आज एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले में सभी दुकानों और बाजारों को खोल दिया गया था, वहीं आज मरीज मिलने के बाद फिर से सभी दुकानों को आगामी आदेश आने तक बंद कर दिया गया है.

Number of corona patients reached 9 in chatarpur
जिले में 9 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, मचा हड़कंप
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:50 PM IST

छतरपुर। जिले में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कुछ दिनों पहले छतरपुर ग्रीन जोन में था, जिसके बाद शहर में आम दिनों की तरह ही बाजारों और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन जैसे ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती दिखाते हुए बाजारों को बंद कर दिया है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 9 हो गई है. ग्राम कूड़ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1)(2) में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए, ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहीं एसडीएम प्रियांशी भंवर को कंटेनमेंट एरिया के इसीडेंट कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है.

उक्त एरिया के सर्विस के लिए दल का गठन भी किया गया है, जिसमें छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर, तहसीलदार संजय शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सैयद मजहर अली शामिल होंगे. कंटेनमेंट एरिया के एग्जिट और एंट्री पर स्वास्थ्य कर्मचारी सतत स्क्रीनिंग करेंगे, इससे पहले छतरपुर जिले में कुल 6 पॉजिटिव केस थे. वहीं आज तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में संख्या 9 हो गई है.

दो केस छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभागीय क्षेत्र में मिले हैं और एक मामला छतरपुर जिले से महज 10 किलोमीटर दूर गांव में मिला है. शहर से महज 10 किलोमीटर दूर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चला कि वो कुछ जगहों पर गया था. जिसके बाद एक पैथोलॉजी लैब, एक निजी नर्सिंग होम और एक एक्स रे मशीन की दुकान को सील कर दिया गया है. वहीं आगामी आदेश तक छतरपुर जिले की सभी दुकानों और बाजारों को फिर से बंद कर दिया गया है.

छतरपुर। जिले में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कुछ दिनों पहले छतरपुर ग्रीन जोन में था, जिसके बाद शहर में आम दिनों की तरह ही बाजारों और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन जैसे ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती दिखाते हुए बाजारों को बंद कर दिया है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 9 हो गई है. ग्राम कूड़ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1)(2) में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए, ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहीं एसडीएम प्रियांशी भंवर को कंटेनमेंट एरिया के इसीडेंट कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है.

उक्त एरिया के सर्विस के लिए दल का गठन भी किया गया है, जिसमें छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर, तहसीलदार संजय शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सैयद मजहर अली शामिल होंगे. कंटेनमेंट एरिया के एग्जिट और एंट्री पर स्वास्थ्य कर्मचारी सतत स्क्रीनिंग करेंगे, इससे पहले छतरपुर जिले में कुल 6 पॉजिटिव केस थे. वहीं आज तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में संख्या 9 हो गई है.

दो केस छतरपुर जिले के लवकुशनगर अनुविभागीय क्षेत्र में मिले हैं और एक मामला छतरपुर जिले से महज 10 किलोमीटर दूर गांव में मिला है. शहर से महज 10 किलोमीटर दूर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चला कि वो कुछ जगहों पर गया था. जिसके बाद एक पैथोलॉजी लैब, एक निजी नर्सिंग होम और एक एक्स रे मशीन की दुकान को सील कर दिया गया है. वहीं आगामी आदेश तक छतरपुर जिले की सभी दुकानों और बाजारों को फिर से बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.