छतरपुर। जिले के बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते युवक घंटेभर तक इमरजेंसी वार्ड में तड़पता रहा. वहीं कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वसीम खान युवक को भर्ती कराया गया था, लेकिन ड्यूटी के वक्त एक भी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं था. जिसके चलते मरीज घंटेभर तड़पता रहा और फिर दम तोड़ दिया. वहीं मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामें की जानकारी लगते ही एसडीएम डीपी द्ववेदी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामले को शांत करवाया.
वहीं मामले को लेकर एसडीएम और नायब तहसीलदर ने मौके का पंचनामा बनाकर नदारद रहे कर्मचारी और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया है. अनुविभागीय अधिकारी ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए मामले को शांत करवाया.