ETV Bharat / state

डॉक्टरों की लापरवाही ने ली युवक की जान, परिजनों ने किया हंगामा

छतरपुर के बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के आभाव में एक युवक की मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया.

The young man died due to negligence of doctors in chhatarpur
डॉक्टरों की लापरवाही ने ली युवक की जान
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:39 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते युवक घंटेभर तक इमरजेंसी वार्ड में तड़पता रहा. वहीं कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों की लापरवाही ने ली युवक की जान

बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वसीम खान युवक को भर्ती कराया गया था, लेकिन ड्यूटी के वक्त एक भी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं था. जिसके चलते मरीज घंटेभर तड़पता रहा और फिर दम तोड़ दिया. वहीं मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामें की जानकारी लगते ही एसडीएम डीपी द्ववेदी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामले को शांत करवाया.

वहीं मामले को लेकर एसडीएम और नायब तहसीलदर ने मौके का पंचनामा बनाकर नदारद रहे कर्मचारी और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया है. अनुविभागीय अधिकारी ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए मामले को शांत करवाया.

छतरपुर। जिले के बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते युवक घंटेभर तक इमरजेंसी वार्ड में तड़पता रहा. वहीं कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों की लापरवाही ने ली युवक की जान

बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वसीम खान युवक को भर्ती कराया गया था, लेकिन ड्यूटी के वक्त एक भी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं था. जिसके चलते मरीज घंटेभर तड़पता रहा और फिर दम तोड़ दिया. वहीं मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामें की जानकारी लगते ही एसडीएम डीपी द्ववेदी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामले को शांत करवाया.

वहीं मामले को लेकर एसडीएम और नायब तहसीलदर ने मौके का पंचनामा बनाकर नदारद रहे कर्मचारी और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया है. अनुविभागीय अधिकारी ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए मामले को शांत करवाया.

Intro:बिजावर

लापरवाही ने ली युवक की जान,इलाज नही मिलने से युवक की मौत,sdm ने किया निरीक्षण अस्पताल से गायब मिले डॉक्टर -

-बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जब एक नवयुवक को उनके परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए तो डियूटी डाक्टर पर तैनात अपने कर्तव्य से डॉक्टर अनुपस्थित मिले, एक भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नही था धंटे भर तक नव युवक इमरजेंसी बार्ड में इलाज के लिए तड़पता रहा,इलाज में हो रही देरी और मौके पर डॉक्टर नही मिलने को लेकर जब परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर अनुविभागीय अधिकारी sdm डी.पी.दुवेदी मौके पर पहुँचे एवं पाया कि एक घंटे पहले ही डियूटी पर डॉक्टर आषीश चौरसिया ओपीडी छोड़ कर चले गए,
उसी दौरान इलाज के लिए पहुँचे वसीम खान (उर्फ दाऊ) उम्र 20 की इलाज के अभाव में मौत हो गई वही इस मामले काे लेकर माैके पर एस डी एम एवं नायव तहसीलदार ने माैके का पंचनामा तैयार किया जिसमे डाक्टर सहित कई कर्मचारी नदारत पाये गए जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने घोर लापरवाही माना है साथ ही परिजनाे काे समझाइश देकर मामले शांत किया


वाइट-1 - डी. पी.दुवेदी ( एस डी एम बिजावर)

वाइट -2- गोपाल पांडेय (मुहल्लावासी)

mp_chr_01_laparvahi_yuvak_mout_ilaaj_mpc10030Body:बिजावर

लापरवाही ने ली युवक की जान,इलाज नही मिलने से युवक की मौत,sdm ने किया निरीक्षण अस्पताल से गायब मिले डॉक्टर -

-बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जब एक नवयुवक को उनके परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए तो डियूटी डाक्टर पर तैनात अपने कर्तव्य से डॉक्टर अनुपस्थित मिले, एक भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नही था धंटे भर तक नव युवक इमरजेंसी बार्ड में इलाज के लिए तड़पता रहा,इलाज में हो रही देरी और मौके पर डॉक्टर नही मिलने को लेकर जब परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर अनुविभागीय अधिकारी sdm डी.पी.दुवेदी मौके पर पहुँचे एवं पाया कि एक घंटे पहले ही डियूटी पर डॉक्टर आषीश चौरसिया ओपीडी छोड़ कर चले गए,
उसी दौरान इलाज के लिए पहुँचे वसीम खान (उर्फ दाऊ) उम्र 20 की इलाज के अभाव में मौत हो गई वही इस मामले काे लेकर माैके पर एस डी एम एवं नायव तहसीलदार ने माैके का पंचनामा तैयार किया जिसमे डाक्टर सहित कई कर्मचारी नदारत पाये गए जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने घोर लापरवाही माना है साथ ही परिजनाे काे समझाइश देकर मामले शांत किया


वाइट-1 - डी. पी.दुवेदी ( एस डी एम बिजावर)

वाइट -2- गोपाल पांडेय (मुहल्लावासी)

mp_chr_01_laparvahi_yuvak_mout_ilaaj_mpc10030Conclusion:बिजावर

लापरवाही ने ली युवक की जान,इलाज नही मिलने से युवक की मौत,sdm ने किया निरीक्षण अस्पताल से गायब मिले डॉक्टर -

-बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जब एक नवयुवक को उनके परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए तो डियूटी डाक्टर पर तैनात अपने कर्तव्य से डॉक्टर अनुपस्थित मिले, एक भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नही था धंटे भर तक नव युवक इमरजेंसी बार्ड में इलाज के लिए तड़पता रहा,इलाज में हो रही देरी और मौके पर डॉक्टर नही मिलने को लेकर जब परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर अनुविभागीय अधिकारी sdm डी.पी.दुवेदी मौके पर पहुँचे एवं पाया कि एक घंटे पहले ही डियूटी पर डॉक्टर आषीश चौरसिया ओपीडी छोड़ कर चले गए,
उसी दौरान इलाज के लिए पहुँचे वसीम खान (उर्फ दाऊ) उम्र 20 की इलाज के अभाव में मौत हो गई वही इस मामले काे लेकर माैके पर एस डी एम एवं नायव तहसीलदार ने माैके का पंचनामा तैयार किया जिसमे डाक्टर सहित कई कर्मचारी नदारत पाये गए जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने घोर लापरवाही माना है साथ ही परिजनाे काे समझाइश देकर मामले शांत किया


वाइट-1 - डी. पी.दुवेदी ( एस डी एम बिजावर)

वाइट -2- गोपाल पांडेय (मुहल्लावासी)

mp_chr_01_laparvahi_yuvak_mout_ilaaj_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.