छतरपुर। राजनगर कोर्ट के बाहर शुक्रवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट में पेश होने के लिए आया एक आरोपी पुलिस की हिरासत से हथकड़ी सहित भाग गया. बाद में पुलिस ने दो घंटे की मेहनत कर आरोपी को वापस हिरासत में ले लिया है. खास बात यह रही है कि आरोपी को उसके ही घर की नाली के भीतर से पकड़ा गया था. जहां पर जाकर छिप गया था.
खजुराहो थाना प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि एक दिन पहले धारा 25 बी के आरोपी मंगल सिंह अहिरवार पुत्र गिरधारी को गिरफ्तार किया था. जिसे शुक्रवार को जेल भेजने के लिए राजनगर कोर्ट में पेश करने के लिए एएसआई आरएस सिंह और सिपाही महेंद्र गुप्ता गए हुए थे. इसी दौरान जब एएसआई अंदर डायरी के लिए गए थे और बाहर सिपाही आरोपी की निगरानी में था. मंगल सिंह ने सिपाही के आंखों में धूल का झोंका मार दिया और झपट्टा मारते हुए वह भाग गया.
इस वारदात के बाद एएसआई ने तत्काल ही उन्हें फोन पर जानकारी दी और सिपाही का मुंह धुलाया गया. बाद में पहुंची खजुराहो पुलिस ने मौके पर फरार आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसके करीब दो घंटे बाद घर के पास से ही दोबारा पकड़ा गया.
बताया गया है कि मंगलसिंह भागकर राजनगर स्थित अपने घर के आसपास चला गया था. जिसकी लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने घर में उसकी तलाश की. लेकिन वह नहीं मिला. बाद में पता चला कि घर के सामने से निकली नाला पर ढंके पत्थर के नीचे मंगलसिंह छिपा हुआ है. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. साथ ही उसके विरुद्ध धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया. साथ ही वापस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दरअसल जेल वारंट बनने के बाद न्यायालय से हथकड़ी समेत पुलिस की पकड़ से आंखों में धूल झोंककर फरार हुआ था फरार,चंद घण्टों मे पुलिस ने आरोपी मंगलदीन अहिरवार को धर दबोचा.