ETV Bharat / state

छतरपुर: रात के अंधेरे में JCB से खोदी जा रही थी तलैया, हुई कार्रवाई - Harpalpur and Lavakushnagar

छतरपुर जिले के हरपालपुर और लवकुशनगर क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के तहत अवैध और सरपंच, सचिव के साथ ही रोजगार सहायक की मनमर्जी से तलैया खोदने और अवैध उत्खनन का काम चल रहा था, जिस पर प्रशासन ने छापामार कर कार्रवाई की है.

chhatarpur
chhatarpur
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:26 AM IST

छतरपुर। जिले के हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम कुकरेल में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मनमर्जी से रातों-रात जेसीबी से मनरेगा योजना के तहत तलैया का निर्माण किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार बीपी सिंह, पटवारी हरिनारायण शर्मा, आशीष पांडे, कमलेश गुप्ता, पंकज दुबे ने राजस्व अमले के साथ कुकरेल में रात 1.30 बजे छापा मारा, जहां रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से श्यामलाल पाल के खेत में मनरेगा योजना के तहत तलैया खोदी जा रही थी.

chhatarpur
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला

एक ओर वैश्विक महामारी से जूझ रहा प्रदेश और दूसरी ओर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मजदूरों को अपने ही ग्राम में रोजगार उपलब्ध हो सके. वहीं दूसरी ओर शासन की योजनाओं को सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक अपनी जेब भरने के चक्कर में योजनाओं और प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं.

कलेक्टर के निर्देशन पर प्रशासन ने राजस्व अमले के साथ छापामार कार्रवाई कर दी और रात्रि में ही नौगांव जनपद सीईओ हरीश केसरवानी को मौके पर बुलाकर जेसीबी को जब्त कर हरपालपुर थाने में रखवाया गया. ये पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी और वर्तमान में जेसीबी से पीएनसी के पेटी कॉन्ट्रेक्टरों द्वारा अनेक पंचायतों में तालाबों की खुदाई और खेतों में तलैया का निर्माण किया गया और मनरेगा योजना के तहत पैसा पंचायत द्वारा निकाल लिया गया, क्योंकि पंचायत में काम करवाने वालों पर सीईओ साहब की मेहरबानी बनी हुई है.

लवकुशनर में अवैध उत्खनन करते 1 एलएनटी मशीन पकड़ी

छतरपुर जिले के लवकुशनर अनुविभाग से निकली केन नदी सहित निजी भूमि से लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. प्रशासन ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गोयरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक एलएनटी मशीन को रेत का उत्खनन करते हुए जब्त किया है. इसे लेकर छतरपुर एसपी कुमार सौरभ, एएसपी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

chhatarpur
अवैध उत्खनन पर प्रशासनिक कार्रवाई

क्या बोले अधिकारी

इन मामलों पर कलेक्टर का कहना है कि उनके निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई है, इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी का कहना है कि शासन की योजनाओं को ताक में रखकर मनमर्जी से काम करने वाली पंचायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर। जिले के हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम कुकरेल में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मनमर्जी से रातों-रात जेसीबी से मनरेगा योजना के तहत तलैया का निर्माण किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार बीपी सिंह, पटवारी हरिनारायण शर्मा, आशीष पांडे, कमलेश गुप्ता, पंकज दुबे ने राजस्व अमले के साथ कुकरेल में रात 1.30 बजे छापा मारा, जहां रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से श्यामलाल पाल के खेत में मनरेगा योजना के तहत तलैया खोदी जा रही थी.

chhatarpur
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला

एक ओर वैश्विक महामारी से जूझ रहा प्रदेश और दूसरी ओर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मजदूरों को अपने ही ग्राम में रोजगार उपलब्ध हो सके. वहीं दूसरी ओर शासन की योजनाओं को सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक अपनी जेब भरने के चक्कर में योजनाओं और प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं.

कलेक्टर के निर्देशन पर प्रशासन ने राजस्व अमले के साथ छापामार कार्रवाई कर दी और रात्रि में ही नौगांव जनपद सीईओ हरीश केसरवानी को मौके पर बुलाकर जेसीबी को जब्त कर हरपालपुर थाने में रखवाया गया. ये पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी और वर्तमान में जेसीबी से पीएनसी के पेटी कॉन्ट्रेक्टरों द्वारा अनेक पंचायतों में तालाबों की खुदाई और खेतों में तलैया का निर्माण किया गया और मनरेगा योजना के तहत पैसा पंचायत द्वारा निकाल लिया गया, क्योंकि पंचायत में काम करवाने वालों पर सीईओ साहब की मेहरबानी बनी हुई है.

लवकुशनर में अवैध उत्खनन करते 1 एलएनटी मशीन पकड़ी

छतरपुर जिले के लवकुशनर अनुविभाग से निकली केन नदी सहित निजी भूमि से लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. प्रशासन ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गोयरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक एलएनटी मशीन को रेत का उत्खनन करते हुए जब्त किया है. इसे लेकर छतरपुर एसपी कुमार सौरभ, एएसपी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

chhatarpur
अवैध उत्खनन पर प्रशासनिक कार्रवाई

क्या बोले अधिकारी

इन मामलों पर कलेक्टर का कहना है कि उनके निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई है, इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी का कहना है कि शासन की योजनाओं को ताक में रखकर मनमर्जी से काम करने वाली पंचायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.