छतरपुर। प्रदेश की पर्यटन नगरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इटली के 9 पर्यटक यहां पहुंचे. इन्हें कोराना वायरस का संदिग्ध होने के चलते आइसोलेट किया गया, हालांकि सभी पर्यटकों की जांच पूरी हो गई है और इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
बता दें कि सभी संदिग्ध पर्यटकों को नौगांव अस्पताल में भर्ती किया गया था. कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने पर्यटकों की जांच की, जिसमें कोई भी पर्यटक इस वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया. इसके बाद इटली एंबेसी से बात की गई, जहां उन्होंने इन सभी पर्यटकों की जिम्मदारी लेने की बात कही. जिसके बाद सभी पर्यटकों को दिल्ली भेज दिया गया है. वहां से उन्हें इटली डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
ये पर्यटक कुछ दिन पहले ही खजुराहो घूमने आए थे. जिसके बाद इन्हें बनारस जाते वक्त एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के चलते रोका गया था.