छतरपुर। मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष एवं महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद के छतरपुर पहुंचने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के नाम पर सिर्फ मुखौटा लगा सकती है और लोगों को ठगने का काम कर सकती है हकीकत में कांग्रेस हिंदुत्व विरोधी, संस्कृति विरोधी व धर्म विरोधी पार्टी है वह केवल चुनावी समय में हिन्दुत्व का मुखौटा लगाने का काम करती है. कांग्रेस अपने असली चेहरे को कुछ दिनों के लिए छिपा सकती है लेकिन बदल नहीं सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भारतीय जीवन मूल्यों का विरोध करती रही है, इसलिए हम कांग्रेस का भरोसा नहीं कर सकते हैं.
कमलनाथ और कांग्रेस की तुलना की रावण से
महामंडलेश्वर ने कांग्रेस और कमलनाथ की तुलना रावण से कर डाली उन्होंने कहा कि गाय और साधनों का प्रयोग करते हुए कमलनाथ और कांग्रेस जिस तरह से सत्ता हथियाना चाहती है इस तरह का प्रयोग रावण भी कर चुका है. रामायण के एक वाकया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब भगवान हनुमान लक्ष्मण के लिए जड़ी बूटी खोजने के लेने लिए जा रहे थे. तभी रावण ने काल नामक राक्षस का प्रयोग करते हुए उन्हें पथ से भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन भगवान हनुमान सत्य की खोज में निकले थे, ऐसे ही हम लोग सत्य के साथ है, कमलनाथ और कांग्रेस कितने ही षड्यंत्र कर लें, उनका कुछ नहीं होने वाला.
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार आई तो बनेगा गौ मंत्रालय
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार आती है और सब कुछ ठीक रहा, तो निश्चित ही गौ संवर्धन मंत्रालय बनेगा ताकि गायों को लेकर अलग से रणनीति बन सके, और उन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ खान पान दिया जा सके.
28 सीटों के भ्रमण पर थे स्वामी
महामंडलेश्वर ने बताया कि प्रदेश में जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है, वहां जाकर रैली के माध्यम से वो लोगों को जागरूक कर रहे हैं, साथ ही बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, आज उनका अंतिम दौरा बड़ा मलहारा क्षेत्र में है.