ETV Bharat / state

शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया 'कपट पत्र', कहा- 28 सीटें जीतेगी बीजेपी

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:26 PM IST

बक्सवाहा नगर पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस द्वारा वचन पत्र जारी करने के संबंध में कहा कि, ये वचन पत्र कांग्रेस का कपट पत्र है.'

CM shivraj singh controversial statement on congress
सीएम शिवराज ने कांग्रेस को किया टारगेट

छतरपुर। एमपी में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें बड़ा मलहरा सीट भी शामिल है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह लोधी के समर्थन में सभा करने बक्सवाहा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के वचन पर सवाल उठाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'कमलनाथ सरकार ने झूठे वादे किए और अब एक बार फिर झूठा वचन पत्र लेकर आए हैं. जिन कल्याणकारी योजनाओं को वह चला रहे थे, कमलनाथ सरकार ने या तो वर्तमान योजनाएं बंद करा दी थीं या झूठ बोलकर जो वादे किए थे, उन्हें एक भी बार पूरा नहीं किया है. कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है, उपचुनाव के लिए जो वचन पत्र जारी किया गया है, वो वचन पत्र नहीं कांग्रेस का कपट पत्र है.'

सीएम शिवराज ने कांग्रेस को किया टारगेट

पढ़े: CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- मैं जनता को प्रणाम करता हूं तो उन्हें होती है जलन
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, 'भांजियों और भांजों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनका मामा अभी जिंदा है.' भांजियों की पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बेटी चाहे सामान्य वर्ग से हो पिछड़ा वर्ग से या एससी एसटी से. मेरी तमाम बेटियां उच्च शिक्षा के लिए चाहे मेडिकल कॉलेज में पड़े या इंजीनियरिंग कॉलेज में, उन्हें किसी की तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनका मामा अभी जिंदा है. यह मामा उन तमाम बच्चियों की पढ़ाई की चिंता कर रहा है.'

पढ़े: कमलनाथ झोला लेकर आए थे, इतनी संपत्ति कहां से आई- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'सरकार बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए आर्थिक मदद मुहैया करा रही थी, अगर आप सभी चाहते हैं कि एक बार फिर या तमाम कल्याणकारी योजनाएं चालू हो जाएं, तो आज सभी को कमल पर बटन दबाकर प्रद्युम्न लोधी को जिताना होगा.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'कांग्रेस का कोई वचन पत्र नहीं है. वह केवल झूठा पत्र है और हम 28 की 28 विधानसभा सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बनायेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रभुराम चौधरी के पक्ष में की जनसभा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांची विधानसभा क्षेत्र के देहगांव गांव में बीजेपी उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. हालांकि सभास्थल में ना तो कोरोना का भय दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ. इस दौरान शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मुझे जनता दिखती है, तुम्हे सलमान शाहरुख दिखते हैं. हमने सरकार में आते ही किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की पैसे डाले, तुमने क्या किया?'

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. वहीं सांची विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोरी शंकर शेजवार का सभा में नहीं आना बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है.

छतरपुर। एमपी में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें बड़ा मलहरा सीट भी शामिल है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह लोधी के समर्थन में सभा करने बक्सवाहा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के वचन पर सवाल उठाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 'कमलनाथ सरकार ने झूठे वादे किए और अब एक बार फिर झूठा वचन पत्र लेकर आए हैं. जिन कल्याणकारी योजनाओं को वह चला रहे थे, कमलनाथ सरकार ने या तो वर्तमान योजनाएं बंद करा दी थीं या झूठ बोलकर जो वादे किए थे, उन्हें एक भी बार पूरा नहीं किया है. कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है, उपचुनाव के लिए जो वचन पत्र जारी किया गया है, वो वचन पत्र नहीं कांग्रेस का कपट पत्र है.'

सीएम शिवराज ने कांग्रेस को किया टारगेट

पढ़े: CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- मैं जनता को प्रणाम करता हूं तो उन्हें होती है जलन
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि, 'भांजियों और भांजों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनका मामा अभी जिंदा है.' भांजियों की पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बेटी चाहे सामान्य वर्ग से हो पिछड़ा वर्ग से या एससी एसटी से. मेरी तमाम बेटियां उच्च शिक्षा के लिए चाहे मेडिकल कॉलेज में पड़े या इंजीनियरिंग कॉलेज में, उन्हें किसी की तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनका मामा अभी जिंदा है. यह मामा उन तमाम बच्चियों की पढ़ाई की चिंता कर रहा है.'

पढ़े: कमलनाथ झोला लेकर आए थे, इतनी संपत्ति कहां से आई- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'सरकार बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए आर्थिक मदद मुहैया करा रही थी, अगर आप सभी चाहते हैं कि एक बार फिर या तमाम कल्याणकारी योजनाएं चालू हो जाएं, तो आज सभी को कमल पर बटन दबाकर प्रद्युम्न लोधी को जिताना होगा.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'कांग्रेस का कोई वचन पत्र नहीं है. वह केवल झूठा पत्र है और हम 28 की 28 विधानसभा सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बनायेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रभुराम चौधरी के पक्ष में की जनसभा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांची विधानसभा क्षेत्र के देहगांव गांव में बीजेपी उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. हालांकि सभास्थल में ना तो कोरोना का भय दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ. इस दौरान शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मुझे जनता दिखती है, तुम्हे सलमान शाहरुख दिखते हैं. हमने सरकार में आते ही किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की पैसे डाले, तुमने क्या किया?'

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. वहीं सांची विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोरी शंकर शेजवार का सभा में नहीं आना बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.