ETV Bharat / state

'सलमान खान' को हुई जेल, जाने क्यों

छतरपुर जिले की बिजावर पुलिस ने आदतन अपराधी युवक सलमान खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.

बिजावर के 'सलमान खान' को जेल
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 6:13 PM IST

छतरपुर। बिजावर पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया हैं, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस को खबर मिली थी की शहर में एक युवक अवैध कट्टा रख कर घूम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे बिजावर के अलीगंज मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया था.

बिजावर के 'सलमान खान' को जेल

गिरफ्तार युवक पर पुलिस ने IPC की धारा 325/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुख्य बाजार से बस स्टैंड से होते हुए डाकखाना तक जुलूस भी निकाला, जिसमें आरोपी से नारे लगवाए गए कि 'गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है' और फिर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

छतरपुर। बिजावर पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया हैं, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस को खबर मिली थी की शहर में एक युवक अवैध कट्टा रख कर घूम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे बिजावर के अलीगंज मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया था.

बिजावर के 'सलमान खान' को जेल

गिरफ्तार युवक पर पुलिस ने IPC की धारा 325/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुख्य बाजार से बस स्टैंड से होते हुए डाकखाना तक जुलूस भी निकाला, जिसमें आरोपी से नारे लगवाए गए कि 'गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है' और फिर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Intro:बिजावर

पुलिस ने सलमान खान को भेजा जेल

दरअसल मामला है अबैध कट्टा रखे घूम रहे आदतन अपराधी युवक का जो शहर में दहशत फैलाने के मंसूबे से जिसकी नगर में जगह से कट्टा लहराने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी जिसकी सूचना मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरी की मदद से बिजावर के अलीगंज मुहल्ले के निवासी सलमान पिता इसरार खान उम्र 22 को पुलिस ने धर दबोचा जिसके बाद पुलिस ने अबैध कट्टा रखे युवक पर आईपीसी की धारा 325/27 मुकदमा दर्ज कर गंभीर अपराध मानते हुए नगर के मैंन मार्किट बस स्टैंड से होते हुए डाकखाना जुलूस निकाला साथ ही आरोपी से नारे लगवाए गए गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है जिसके बाद आरोपी सलमान खान को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

बाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी बिजावर )

mp_chr_01_abaidh_katta_julus_mpc10030

Body:बिजावर

पुलिस ने सलमान खान को भेजा जेल

दरअसल मामला है अबैध कट्टा रखे घूम रहे आदतन अपराधी युबक का जो शहर में दहशत फैलाने के मंसूबे से जिसकी नगर में जगह से कट्टा लहराने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी जिसकी सूचना मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरी की मदद से बिजावर के अलीगंज मुहल्ले के निवासी सलमान पिता इसरार खान उम्र 22 को पुलिस ने धर दबोचा जिसके बाद पुलिस ने अबैध कट्टा रखे युवक पर आईपीसी की धारा 325/27 मुकदमा दर्ज कर गंभीर अपराध मानते हुए नगर के मैंन मार्किट बस स्टैंड से होते हुए डाकखाना जुलूस निकाला साथ ही आरोपी से नारे लगवाए गए गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है जिसके बाद आरोपी सलमान खान को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

बाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी बिजावर )

mp_chr_01_abaidh_katta_julus_mpc10030

Conclusion:बिजावर

पुलिस ने सलमान खान को भेजा जेल

दरअसल मामला है अबैध कट्टा रखे घूम रहे आदतन अपराधी युबक का जो शहर में दहशत फैलाने के मंसूबे से जिसकी नगर में जगह से कट्टा लहराने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी जिसकी सूचना मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरी की मदद से बिजावर के अलीगंज मुहल्ले के निवासी सलमान पिता इसरार खान उम्र 22 को पुलिस ने धर दबोचा जिसके बाद पुलिस ने अबैध कट्टा रखे युवक पर आईपीसी की धारा 325/27 मुकदमा दर्ज कर गंभीर अपराध मानते हुए नगर के मैंन मार्किट बस स्टैंड से होते हुए डाकखाना जुलूस निकाला साथ ही आरोपी से नारे लगवाए गए गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है जिसके बाद आरोपी सलमान खान को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

बाईट-1- मनीष मिश्रा ( थाना प्रभारी बिजावर )

mp_chr_01_abaidh_katta_julus_mpc10030

Last Updated : Nov 10, 2019, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.