छतरपुर। सागर संभागायुक्त अजय सिंह गंगवार ने आज छतरपुर जिले के भ्रमण के दौरान बड़ामलहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घिनौची और मुंगवारी पहुंचकर मनरेगा के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने घिनौची में घोंडा नाला पर बन रहे गेवियन स्ट्रक्चर और मुंगवारी में मनरेगा योजना के तहत चयनित हितग्राहियों के खेत-तालाब के निर्माण कार्यों को देखा.
संभागायुक्त गंगवार ने इस दौरान मौके पर कार्यरत मजदूरों से मनरेगा अंतर्गत मिल रहे रोजगार एवं आजीविका के अन्य साधनों के बारे में चर्चा की. उन्होंने मजदूरों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र, एसडीएम नाथूराम गौड़, जनपद सीईओ अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.