छतरपुर। वैसे तो पुलिस के तमाम अधिकारियों एवं सिपाहियों को लोगों ने डंडे एवं बंदूक के साथ ही देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पुलिस वाले को देखा या सुना है जो संगीत एवं सुरीले गानों को गाने में माहिर हो. हम बात कर रहे हैं छतरपुर जिले में पुलिस लाइन में पदस्थ योगेंद्र सिंह की, जो अपने गाने एवं सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं.
योगेंद्र सिंह एक निजी स्कूल के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां स्कूल के बच्चों के आग्रह पर उन्होंने एक प्रार्थना सुनाई जिससे सभा स्थल बच्चों की तालियों से गूंज उठा. योगेंद्र सिंह ड्यूटी के साथ-साथ गीत संगीत पर भी ध्यान देते हैं, पुलिस लाइन में कई बार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनके गाए गीतों की चर्चा आला अधिकारियों तक भी होती रहती है.
ईटीवी से बात करते हुए योगेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस की नौकरी बेहद तनावपूर्ण होती है, लेकिन हमें संतुलित रहते हुए माहौल को शांत करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कई बार संवेदनशील जगहों पर भी जाना पड़ता है, जहां वो संगीत के माध्यम से सहजता दिखाते हुए न सिर्फ ड्यूटी करते हैं, बल्कि अपने साथियों का भी मनोरंजन करते हैं.
योगेंद्र सिंह बताते हैं कि उन्होंने संगीत की कहीं से भी शिक्षा नहीं ली है, मोबाइल टीवी एवं अन्य माध्यमों से गानों को सुनते हुए, उन्हें गानों के प्रति आकर्षण हुआ और अब गानों को बेहतर और सुरीली तरीके से एक गा लेते हैं, लोगों का प्यार भी मिलता है इसलिए उत्साह भी बढ़ रहा है.