छतरपुर: जिले के कलेक्टर ने राजनगर एसडीएम का प्रभार बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी को सौंपा है. इसी के साथ ही डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलारिया को बिजावर का एसडीएम बनाया गया है.
कलेक्टर ने बदला प्रभार
कलेक्टर ने राजनगर एसडीएम का प्रभार बिजावर एसडीएम डीपी द्विवेदी को सौंपा है. इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर राहुल सिलारिया को बिजावर का एसडीएम बनाया गया है गौरतलब हो कि पीयूष भट्ट की शिकायतें काफी समय से कलेक्टर को मिल रही थी. जिसके चलते कलेक्टर ने आज राजनगर एसडीएम को हटा दिया है. राजनगर एसडीएम के यहां सबसे ज्यादा मामले मुआवजा राशि के पेंडिंग में पड़े हुए हैं. जिसके चलते उनका निराकरण नहीं हो पा रहा था. कलेक्टर ने आज पीयूष भट्ट को हटाकर राजनगर का नया एसडीएम डीपी द्विवेदी को नियुक्त कर दिया है.