छतरपुर। लॉकडाउन की वजह से गुटका, बीड़ी, तंबाकू सहित सभी दुकानों पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार चोरी छिपे लगातार सामान बेच रहे हैं. ऐसे दुकानों पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है. जिसके चलते तीन दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दुकान का सामान जब्त कर लिया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ के आदेशानुसार गुटका,पान,तम्बाकू,बीड़ी आदि वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही इसका विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी जारी किए गए हैं. लेकिन बहुत सी किराना दुकानों पर ये सभी प्रतिबंधित समान चोरी-छिपे मनमाफिक दाम में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने नगरीय प्रशासन के साथ मिलकर तीन किराना दुकानदारों पर कार्रवाई की है.