छतरपुर। जिले के वार्ड नंबर 5 में लगने वाला शासकीय प्राइमरी स्कूल कई को कई सालों से सरकारी भवन नहीं मिला है. जिसके वजह से स्कूल को एक निजी मकान के छोटे से कमरे में लगया जाता है. दो साल पहले यह स्कूल सड़क पर लगा करता था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने सड़क पर लग रहे स्कूल की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और इस स्कूल के लिए एक प्राइवेट भवन मुहैया कराने की बात कही.
स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से जब हमने जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. लेकिन अनऔपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि वह भी इधर से उधर लग रहे इस स्कूल को लेकर बेहद परेशान हैं. शिक्षक चाहते हैं कि जल्द ही इस स्कूल को एक स्थाई भवन मिल जाए.
वहीं स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों का कहना है कि इससे पहले यह स्कूल एक चबूतरे पर लगता था. लेकिन अब यह मोहल्ले में ही एक घर के कमरे में लग रहा है. हालांकि दिन में यहां स्कूल लगता है और रात में लोग रहते हैं. वहीं मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने स्कूल के लिए जल्द ही एक नई बिल्डिंग देने की बात करते हुए, स्कूल को कहीं नई जगह पर स्थानांतरण करने की बात कही