छतरपुर। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रहकर मजदूरी करने वाले सुभाष लॉकडाउन की मजबूरी के चलते अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लखनऊ अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल परड़े. लगभग 200 किमी पैदल चलने और बीच-बीच में लिफ्ट लेते हुए तीन दिन बाद छतरपुर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद पुलिस ने पूरी तहकीकात की. इस दौरान कुछ समाजसेवी इस परिवार के लिए भोजन-पानी का इंतजाम किए.
सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसके दोनों बच्चे कई घंटे से भूखे-प्यासे हैं, जिसके बाद पुलिस ने खाने-पीने का इंतजाम कराया, पेट भरते ही सबके चेहरे पर मुस्कान तैर गई, पूरी तहकीकात के बाद परिवार की मदद की. इसके बाद अगली सुबह सुभाष अपने बीवी-बच्चों के साथ आगे के सफर पर चल पड़े.