ETV Bharat / state

कट्टे की नोक पर बाइक छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - थाना प्रभारी प्रकाश पटेल

छतरपुर में तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोककर दिनदड़ाने बाइक छीनकर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested the robber
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 7:03 PM IST

छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. 10 जनवरी 2020 को जागेश्वर यादव गांव से सटई बाइक का बीमा कराने गया था, जहां दोपहर 12 बजे वह सटई के भैरा टिगड्डा के अमरोनिया रोड पर पहुंचा, जहां तीनों आरोपी मौजूद थे, जिन्होंने कट्टे की नोक पर गाड़ी को रोका और जागेश्वर से मारपीट कर बाइक लेकर भाग गए. फरियादी ने छिनैती की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिस पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.

बाइक छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी की पहचान अरविन्द, हरगोविंद और प्रमोद के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी प्रमोद के पास से 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने बताया कि आरोपी अरविंद दो सालों से चोरी के मामले में फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ स्थाई वारंट कोर्ट ने जारी किया था.

छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. 10 जनवरी 2020 को जागेश्वर यादव गांव से सटई बाइक का बीमा कराने गया था, जहां दोपहर 12 बजे वह सटई के भैरा टिगड्डा के अमरोनिया रोड पर पहुंचा, जहां तीनों आरोपी मौजूद थे, जिन्होंने कट्टे की नोक पर गाड़ी को रोका और जागेश्वर से मारपीट कर बाइक लेकर भाग गए. फरियादी ने छिनैती की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिस पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.

बाइक छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी की पहचान अरविन्द, हरगोविंद और प्रमोद के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी प्रमोद के पास से 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने बताया कि आरोपी अरविंद दो सालों से चोरी के मामले में फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ स्थाई वारंट कोर्ट ने जारी किया था.

Intro:बिजावर -
बंदूक की नोक पर लूट करने वाले को पुलिस ने दबोचा,किया खुलासा -

बिजावर अनुभाग के सटई थाना अंतर्गत पिछले दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट करने वाले सटई पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा साथ ही एक आरोपी चोरी के मामले में गत 2 वर्षों से स्थाई वारंटी भी रहे आरोपी है।
थाना सटई टी आई प्रकाश पटेल ने बताया दिनांक 10 जनवरी 2020 को फरियादी जागेश्वर यादव पिता रतिराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी 16 एम एन 8855 से अपने गांव से सटई मोटरसाइकिल का बीमा कराने आ रहा था करीब दोपहर 12:00 बजे जैसे ही वह सटई के भैरा टिगड्डा के अमरोनिया रोड पर पहुंचा तो वहीं पर तीन व्यक्ति पहले से ही घात लगाये खड़े थे। जिन्होंने कट्टे की नोक पर गाड़ी को रोका और मारपीट कर गाड़ी छीन कर ले गए थे। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा कायम किया गया तत्पश्चात पुलिस हरकत में आई क्योंकि यह दिनदहाड़े लूट से पुलिस की छवि काफी धूमिल हो चुकी थी।थाना प्रभारी ने मुखविरो का जाल बिछाकर और उनकी सटीक सूचना पर आरोपी अरविन्द उर्फ खुल्ले पिता सहोदय सिंह उम्र 20 साल और हरगोविंद पिता मथुरा अहिरवार उम्र 19 साल निवासी मर घटिया पहाड़िया वार्ड नंबर 21 छतरपुर और प्रमोद पिता पूरन बुनकर उम्र 20 साल निवासी संध्या विहार कॉलोनी छतरपुर को अमरोनिया टिगड्डा से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जो अन्य जगह भागने की फिराक मैं थे एवं आरोपियों द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है। तलाशी के दौरान आरोपी प्रमोद के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है। आरोपी प्रमोद के पास अवैध कट्टा पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/ 20 धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी अरविंद उर्फ खुल्ले पिता सहोदर सिंह उम्र 20 साल निवासी मरघट याऊ पहाड़िया छतरपुर जो विगत दो वर्षों से चोरी के मामले में फरार चल रहा था ।जिसके खिलाफ स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। उक्त आरोपी अरविंद उर्फ खुल्ले स्थाई वारंटी के साथ साथ मोटरसाइकिल लूट में भी लिप्त है। यह कार्यवाही कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक छतरपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में तथा एसडीओपी बिजावर सीताराम अवास्या के मार्गदर्शन में सटई थाना टीआई प्रकाश पटेल एस आई कल्याण सिंह एसआई दीपक प्रताप सिंह यादव एएसआई जेपी यादव आरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह आरक्षक आनंद पटेल महिला आरक्षक कविता आरक्षक हरि सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही!


बाईट-1- प्रकाश पटेल (टीआई सटई थाना)

mp_chr_02_loot_khulasaa_mpc10030Body:बिजावर -
बंदूक की नोक पर लूट करने वाले को पुलिस ने दबोचा,किया खुलासा -

बिजावर अनुभाग के सटई थाना अंतर्गत पिछले दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट करने वाले सटई पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा साथ ही एक आरोपी चोरी के मामले में गत 2 वर्षों से स्थाई वारंटी भी रहे आरोपी है।
थाना सटई टी आई प्रकाश पटेल ने बताया दिनांक 10 जनवरी 2020 को फरियादी जागेश्वर यादव पिता रतिराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी 16 एम एन 8855 से अपने गांव से सटई मोटरसाइकिल का बीमा कराने आ रहा था करीब दोपहर 12:00 बजे जैसे ही वह सटई के भैरा टिगड्डा के अमरोनिया रोड पर पहुंचा तो वहीं पर तीन व्यक्ति पहले से ही घात लगाये खड़े थे। जिन्होंने कट्टे की नोक पर गाड़ी को रोका और मारपीट कर गाड़ी छीन कर ले गए थे। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा कायम किया गया तत्पश्चात पुलिस हरकत में आई क्योंकि यह दिनदहाड़े लूट से पुलिस की छवि काफी धूमिल हो चुकी थी।थाना प्रभारी ने मुखविरो का जाल बिछाकर और उनकी सटीक सूचना पर आरोपी अरविन्द उर्फ खुल्ले पिता सहोदय सिंह उम्र 20 साल और हरगोविंद पिता मथुरा अहिरवार उम्र 19 साल निवासी मर घटिया पहाड़िया वार्ड नंबर 21 छतरपुर और प्रमोद पिता पूरन बुनकर उम्र 20 साल निवासी संध्या विहार कॉलोनी छतरपुर को अमरोनिया टिगड्डा से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जो अन्य जगह भागने की फिराक मैं थे एवं आरोपियों द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है। तलाशी के दौरान आरोपी प्रमोद के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है। आरोपी प्रमोद के पास अवैध कट्टा पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/ 20 धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी अरविंद उर्फ खुल्ले पिता सहोदर सिंह उम्र 20 साल निवासी मरघट याऊ पहाड़िया छतरपुर जो विगत दो वर्षों से चोरी के मामले में फरार चल रहा था ।जिसके खिलाफ स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। उक्त आरोपी अरविंद उर्फ खुल्ले स्थाई वारंटी के साथ साथ मोटरसाइकिल लूट में भी लिप्त है। यह कार्यवाही कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक छतरपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में तथा एसडीओपी बिजावर सीताराम अवास्या के मार्गदर्शन में सटई थाना टीआई प्रकाश पटेल एस आई कल्याण सिंह एसआई दीपक प्रताप सिंह यादव एएसआई जेपी यादव आरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह आरक्षक आनंद पटेल महिला आरक्षक कविता आरक्षक हरि सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही!


बाईट-1- प्रकाश पटेल (टीआई सटई थाना)

mp_chr_02_loot_khulasaa_mpc10030Conclusion:बिजावर -
बंदूक की नोक पर लूट करने वाले को पुलिस ने दबोचा,किया खुलासा -

बिजावर अनुभाग के सटई थाना अंतर्गत पिछले दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट करने वाले सटई पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा साथ ही एक आरोपी चोरी के मामले में गत 2 वर्षों से स्थाई वारंटी भी रहे आरोपी है।
थाना सटई टी आई प्रकाश पटेल ने बताया दिनांक 10 जनवरी 2020 को फरियादी जागेश्वर यादव पिता रतिराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी 16 एम एन 8855 से अपने गांव से सटई मोटरसाइकिल का बीमा कराने आ रहा था करीब दोपहर 12:00 बजे जैसे ही वह सटई के भैरा टिगड्डा के अमरोनिया रोड पर पहुंचा तो वहीं पर तीन व्यक्ति पहले से ही घात लगाये खड़े थे। जिन्होंने कट्टे की नोक पर गाड़ी को रोका और मारपीट कर गाड़ी छीन कर ले गए थे। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा कायम किया गया तत्पश्चात पुलिस हरकत में आई क्योंकि यह दिनदहाड़े लूट से पुलिस की छवि काफी धूमिल हो चुकी थी।थाना प्रभारी ने मुखविरो का जाल बिछाकर और उनकी सटीक सूचना पर आरोपी अरविन्द उर्फ खुल्ले पिता सहोदय सिंह उम्र 20 साल और हरगोविंद पिता मथुरा अहिरवार उम्र 19 साल निवासी मर घटिया पहाड़िया वार्ड नंबर 21 छतरपुर और प्रमोद पिता पूरन बुनकर उम्र 20 साल निवासी संध्या विहार कॉलोनी छतरपुर को अमरोनिया टिगड्डा से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जो अन्य जगह भागने की फिराक मैं थे एवं आरोपियों द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है। तलाशी के दौरान आरोपी प्रमोद के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया गया है। आरोपी प्रमोद के पास अवैध कट्टा पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/ 20 धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी अरविंद उर्फ खुल्ले पिता सहोदर सिंह उम्र 20 साल निवासी मरघट याऊ पहाड़िया छतरपुर जो विगत दो वर्षों से चोरी के मामले में फरार चल रहा था ।जिसके खिलाफ स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। उक्त आरोपी अरविंद उर्फ खुल्ले स्थाई वारंटी के साथ साथ मोटरसाइकिल लूट में भी लिप्त है। यह कार्यवाही कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक छतरपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में तथा एसडीओपी बिजावर सीताराम अवास्या के मार्गदर्शन में सटई थाना टीआई प्रकाश पटेल एस आई कल्याण सिंह एसआई दीपक प्रताप सिंह यादव एएसआई जेपी यादव आरक्षक कृष्ण प्रताप सिंह आरक्षक आनंद पटेल महिला आरक्षक कविता आरक्षक हरि सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही!


बाईट-1- प्रकाश पटेल (टीआई सटई थाना)

mp_chr_02_loot_khulasaa_mpc10030
Last Updated : Jan 23, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.