छतरपुर। परासिया के चांदामेटा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी नाबालिग है और कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी चोरी के कई मामलों में फरार चल रहा था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल चांदामेटा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि इकलहरा गांव से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी. तभी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक 17 वर्षीय आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.