ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफान पर धसान, 9 लोगों की फंसी जान, 24 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन - छतरपुर

छतरपुर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. धसान नदी उफान पर है. ग्राम कुटोरा के पास टापू पर नौ लोग पिछले 24 घंटों से फंसे हुए हैं. जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक शुरु नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि नदी का बहाव तेज होने की वजह से परेशानी हो रही है.

बाढ़ में फंसे नौ लोग
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:37 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटो में बुंदेलखंड में भी जमकर बारिश हुई है. अंचल के सभी नदी, नाले उफान पर हैं. छतरपुर जिले में धसान नदी उफान पर है. ग्राम पंचायत कुटोरा के पास एक टापू पर दो बच्चों सहित नौ लोग पिछले 24 घंटों से फंसे हुए हैं.

भारी बारिश से उफान पर धसान, 9 लोगों की फंसी जान

बताया जा रहा है कि ये सभी नौ लोग अचानक धसान नदी में पानी बढ़ने से टापू पर फंस गए. जानकारी मिलने पर बमनोरा थाना प्रभारी संजय बेदिया के साथ पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन धसान नदी में उफान ज्यादा होने की वजह से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नहीं हो पाया है.

ये नो लोग अभी भी टापू पर फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी का बहाव इतना तेज है कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नहीं हो पा रहा है. ये सभी आदिवासी लोग अपनी बकरियां चराने और किसानी का काम करने टापू के उस पार गए थे. लेकिन जब लौटे तो नदी में बाढ़ आ चुकी थी.

छतरपुर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटो में बुंदेलखंड में भी जमकर बारिश हुई है. अंचल के सभी नदी, नाले उफान पर हैं. छतरपुर जिले में धसान नदी उफान पर है. ग्राम पंचायत कुटोरा के पास एक टापू पर दो बच्चों सहित नौ लोग पिछले 24 घंटों से फंसे हुए हैं.

भारी बारिश से उफान पर धसान, 9 लोगों की फंसी जान

बताया जा रहा है कि ये सभी नौ लोग अचानक धसान नदी में पानी बढ़ने से टापू पर फंस गए. जानकारी मिलने पर बमनोरा थाना प्रभारी संजय बेदिया के साथ पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा. लेकिन धसान नदी में उफान ज्यादा होने की वजह से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नहीं हो पाया है.

ये नो लोग अभी भी टापू पर फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी का बहाव इतना तेज है कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नहीं हो पा रहा है. ये सभी आदिवासी लोग अपनी बकरियां चराने और किसानी का काम करने टापू के उस पार गए थे. लेकिन जब लौटे तो नदी में बाढ़ आ चुकी थी.

Intro:धसान में उफान,9 लोंगो की फ़सी जान,प्रशासन का नही ध्यान।

24 घण्टों से 2 बच्चों सहित 9 लोंग फसे धसान के टापू पर।
Body:बड़ामलहरा।।अनुभाग बड़ामलहरा के ग्राम पंचायत कुटोरा के पास 9 आदिवासी करीबन 24 घण्टों से धसान नदी के एक टापू पर फसे हुए है ।
वैसे भी मध्य प्रदेश में 24 घण्टे पहले हाईअलर्ट कर दिया गया था ।
और यह आदिवासी अपनी बकरियाँ चराने एंव किसानी का काम करने टापू पर गए हुए थे।
जहा अचानक धसान नदी में बाड़ की स्थिति बन गयी और वह मजदूर लोंग फस गए।
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मुरली पिता नन्हेभैया आदिवासी उम्र 45 वर्ष,मुन्नी बाई पति मुरली आदिवासी उम्र 40 वर्ष,बिक्की पिता मुरली आदिवासी उम्र 15 वर्ष,किशन पिता पुन्नी आदिवासी उम्र25 वर्ष,खटिया बाई पति किशन उम्र 23 वर्ष,रामदीन पिता रगवर रैकबार उम्र 40 वर्ष,बिक्रान्ता पिता रामदीन रैकबार 50 वर्ष,कुलिया पिता चंदू आदिवासी उम्र 50 वर्ष 50,रामदास पाल पिता बब्बू पाल उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम कुटोरा के है।
उक्त लोग सनगड़ा घाट के पास फसे हुए है।Conclusion:मौके पर थाना प्रभारी बमनोरा संजय बेदिया एंव एएसआई सुनील गौड़, आरक्षक तरुण विश्वकर्मा,अनिल अहिवार,एनआरएस चंद्रकांत लोधी के साथ सेकड़ो की तादात में ग्रामीण मौजूद है।
Last Updated : Sep 9, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.