ETV Bharat / state

गढ़ीमलहरा :आंधी-तूफान से पान की फसल खराब, किसान परेशान

तेज आंधी चलने से छतरपुर के गढ़ीमलहरा में अनेक पान बरेजे जमींदोज हो गए. जिससे अनेक पान किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

Paan Barreja fell due to storm in Garhi Malhara in chhatrpur
फसल हुई पूरी तरह चौपट
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:41 PM IST

छतरपुर। तेज आंधी बारिश और तूफान ने गढ़ीमलहरा क्षेत्र में पान बरेजों को जमींदोज कर दिया है जिससे पान किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्षेत्र में कल अचानक से आई आंधी तूफान और बारिश में पान किसानों को खासा नुकसान हुआ है.

Paan Barreja fell due to storm in Garhi Malhara in chhatrpur
फसल हुई पूरी तरह चौपट

पान किसान राजेन्द्र ने बताया कि इस साल जनवरी फरवरी माह में ठंड और पाला के चलते पान की फसल खराब हो गई थी इससे पान किसानों ने दूसरे जिलों से पान के बीज लाकर बोए थे, लेकिन आंधी और पानी ने उनकी सारी फसल नष्ट कर दी.

गढ़ी मलहरा के पान किसान सुनील चौरसिया, गिरजा चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, मनोज चौरसिया, नंदन चौरसिया, राजेश चौरसिया सहित अन्य किसानों ने पान बरेजों में भारी नुकसान होना बताया जा रहा है. पान किसान एवं व्यापारी संगठन के जिला अध्यक्ष चितरंजन चौरसिया ने शासन से शीघ्र सर्वे कर पीड़ित किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की है.

छतरपुर। तेज आंधी बारिश और तूफान ने गढ़ीमलहरा क्षेत्र में पान बरेजों को जमींदोज कर दिया है जिससे पान किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्षेत्र में कल अचानक से आई आंधी तूफान और बारिश में पान किसानों को खासा नुकसान हुआ है.

Paan Barreja fell due to storm in Garhi Malhara in chhatrpur
फसल हुई पूरी तरह चौपट

पान किसान राजेन्द्र ने बताया कि इस साल जनवरी फरवरी माह में ठंड और पाला के चलते पान की फसल खराब हो गई थी इससे पान किसानों ने दूसरे जिलों से पान के बीज लाकर बोए थे, लेकिन आंधी और पानी ने उनकी सारी फसल नष्ट कर दी.

गढ़ी मलहरा के पान किसान सुनील चौरसिया, गिरजा चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, मनोज चौरसिया, नंदन चौरसिया, राजेश चौरसिया सहित अन्य किसानों ने पान बरेजों में भारी नुकसान होना बताया जा रहा है. पान किसान एवं व्यापारी संगठन के जिला अध्यक्ष चितरंजन चौरसिया ने शासन से शीघ्र सर्वे कर पीड़ित किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.