छतरपुर। बुंदेलखंड में भीषण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे हालात में विभिन्न राज्यों और जिलों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए शहर के कुछ समाजसेवियों के द्वारा बस स्टैंड पर पानी के प्याऊ का बंदोबस्त किया गया, जिसका उद्घाटन कलेक्टर, एसडीएम और नगरपालिका सीएमओ ने किया.
नगरपालिका सीएमओ ने किया प्याऊ का उद्घाटन
शहर में बस स्टैंड पर मजदूरों के लिए पानी की व्यवस्था भगवा ब्रिगेड एवं सिद्धेश्वर गौ सेवा समिति के द्वारा की गई. इससे अब कई मजदूरों को ठंडा पानी मिल सकेगा. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही नगरपालिका सीएमओ अरुण पटेरिया ने पानी पीकर इस प्याऊ का उद्घाटन किया.
समाजसेवी प्रखर भट्ट ने की प्याऊ की व्यवस्था
समाजसेवियों के द्वारा बस स्टैंड पर पानी की एक बेहतर व्यवस्था की गई है. ऐसा अनुमान है कि यहां एक साथ कई लोग ठंडा पानी पी सकेंगे. दिन में लगभग एक से दो हजार लोगों को ठंडा पानी मिलेगा. समाजसेवी प्रखर भट्ट बताते हैं कि उन्हें और उनके साथियों को इस बात को लेकर बेहद खुशी है कि वे इस भीषण गर्मी में प्रवासी लोगों के लिए पानी की व्यवस्था कर पा रहे हैं.
पानी पिलाने के लिए हमेशा संकल्पित: प्रखर भट्ट
युवा समाजसेवियों के द्वारा इस प्याऊ की व्यवस्था की गई है. रोज हजारों लोग यहां ठंडा पानी पिएंगे. समाजसेवियों का कहना है कि जब तक प्रवासी यहां आते रहेंगे, हम उन्हें ठंडा पानी पिलाने के लिए संकल्पित रहेंगे.